इंतजार की घड़ी खत्म ! इस दिन आएगी IB 71 , Action Mode में दिखे विद्युत जामवाल…

इंतजार की घड़ी खत्म ! इस दिन आएगी IB 71 , Action Mode में दिखे विद्युत जामवाल : The wait is over! IB 71 will come on this day

  •  
  • Publish Date - April 15, 2023 / 01:13 PM IST,
    Updated On - April 15, 2023 / 01:22 PM IST

मुंबई। विद्युत जामवाल की नई फिल्म आईबी 71 का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म में एक्टर भारतीय सेना के एक इमानदार अफसर का रोल प्ले कर रहे है। फिल्म की कहानी 1971 के आस पास की होने वाली है। अनुपम खेर इस फिल्म में विद्युत के सीनियर अफसर के रोल में है। विद्य़ुत पाकिस्तान के खिलाफ एक मिशन में जाते है। इसी के आस पास फिल्म की कहानी को बुनी गई है।

 

ये भी पढ़ें- बागेश्वर धाम से दर्शन कर लौट रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार, 1 की मौत 2 गंभीर

विद्युत जामवाल की ये फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को खुद विद्युत ने प्रोड्यूस भी किया है। फिल्म को काफी ग्रैंड लेवल पर बनाया गया है। अभिनेता ने बताया इस फिल्म में हॉलीवुड लेवल के एक्शन सीन देखने को मिलेंगे।