परिवार के साथ भूलकर ना देखें ये फिल्में, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने
These movies are full of bold and sex scenes These movies are full of bold and sex scenes
मुंबई । movies full of bold and sex scenes फिल्म प्रोड्यूस करने के मामलें में हम नंबर वन हैं। हमारे यहां सबसे ज्यादा फिल्में बनाई जाती हैं। लेकिन इनमे से आधे से ज्यादा फिल्में और वेब सीरीज ऐसी होती हैं। जिन्हें आप अपने परिवार के साथ बैठकर नहीं देख सकते। हिंदी सिनेमा की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी हर चौथी फिल्मों में एक से बढ़कर एक बेड सीन्स, बोल्ड सीन्स और किसिंग सीन्स होते हैं। जिन्हें आप अपने फैंमिली के साथ देख नहीं सकते। भोजपुरी इंड्रस्ट्री के तो गाने भी अश्लील होते जा रहे है। साउथ इंड्रस्ट्री में भी एक से बढ़कर एक बोल्ड और अश्लील फिल्म बनाए जाते हैं। जिन्हें आप फैंमिली के साथ देख नहीं सकते।
यह भी पढ़े : mp municipal election results: ओरक्षा नगर परिषद में भाजपा के 7 पार्षद जीते, कांग्रेस ने जीते 4 वार्ड..देखें सूची
रासलीला : साल 2012 में रिलीज हुई रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘रासलीला’ (Rasaleela) ने तहलका मचा दिया था। इस फिल्म में बेहद बोल्ड सीन थे जिन्हें खूब चर्चा मिली। इस फिल्म को माजिद ने डायरेक्ट किया था ये फिल्म एक 1975 की ही तमिल फिल्म (Tamil Film) का रीमेक थी जिसका नाम ‘रासलीला’ ही है। उस फिल्म में तमिल सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) और जयासुधा लीड रोल में थे। फिल्म में दर्शम और प्रतिष्ठा लीड रोल में नजर आए थे।
यह भी पढ़े : mp municipal election results: मध्यप्रदेश निकाय चुनाव की मतगणना शुरू, बीजेपी ने खोला जीत से खाता
मर्डर : मल्लिका शेरावत और इमरान हाशमी ने इस फिल्म के साथ थियेटर का तापमान बढ़ा दिया था। आप यह फिल्म अपने दोस्तों के साथ देखें लेकिन परिवार के साथ देखने का रिस्क ना लें।
यह भी पढ़े : mp municipal election results: ओरछा नगर परिषद में भाजपा के 7 पार्षद जीते, कांग्रेस ने जीते 4 वार्ड..देखें सूची
लव सेक्स और धोखा: इस फिल्म के नाम से ही पता चल रहा है कि इसका कंटेंट किस तरह का होगा इसलिए यह फिल्म भी आप अपने रिस्क पर ही किसी के साथ देखें।

Facebook



