इस एक्टर ने लिया सलमान से जानबूझकर पंगा, ईद के दिन जनता करेगी फैसला..

इस एक्टर ने लिया सलमान से जानबूझकर पंगा, ईद के दिन जनता करेगी फैसला : This actor intentionally messed with Salman, the public will decide on the day of Eid..

इस एक्टर ने  लिया सलमान से जानबूझकर पंगा, ईद के दिन जनता करेगी फैसला..
Modified Date: March 28, 2023 / 01:59 pm IST
Published Date: March 28, 2023 1:59 pm IST

मुंबई । इन दिनों भारत में पैन इंडिया फिल्मों का दौर चल रहा है। अब हर एक्टर और डायरेक्टर अपनी फिल्म को पैन इंडिया रिलीज देना चाह रहे है। ईद के मौके पर सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज होने वाली है। हालांकि इस फिल्म को लेकर उतना बज नहीं बन पाया है। जितना बज आमतौर पर सलमान की फिल्म के लिए होता है।

यह भी पढ़े :  Mandla News: आजादी के 75 साल बाद भी अंधेरे के साए में जीने को मजबूर है ये गांव.. जनप्रतिनिधियों से लगा रहे गुहार 

शायद यही कारण है कि बंगाली फिल्मों के सुपरस्टार जीत अपनी पैन इंडिया फिल्म चंगेज को ईद के मौके पर रिलीज कर रहे है। भाईजान की फिल्मों का अपना एक अलर रौला रहता है। यदि सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान थोड़ी सी भी अच्छी निकली तो जीत की फिल्म का बुरा हाल हो सकती है। पैंडेमिक के बाद किसी का भाई किसी की जान सलमान की पहली थियेटर रिलीज होगी।

 ⁠

यह भी पढ़े :  किसानों के लिए राज्य सरकार का बड़ा फैसला, ब्याज चुकाने की तारीख बढ़ाई, अब इस दिन तक कर सकते है जमा 


लेखक के बारे में