इस एक्ट्रेस ने पिंक साड़ी में लगाया हॉट्नेस का तड़का, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा ग्लैमर लुक
This actress added a touch of hotness in a pink sari हद से ज्यादा बोल्ड तस्वीर शेयर कर सोशल मीडिया पर ग्लैमरस का तड़का लगाना नहीं भूलती हैं।
Hotness in a pink sari
Hotness in a pink sari: नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी को भला कौन नहीं जानता होगा। वह अपनी हद से ज्यादा बोल्ड तस्वीर शेयर कर सोशल मीडिया पर छाई रहती है। एक्ट्रेस का स्टाइलिंग सेंस बहुत ही बोल्ड है, वह हर आउटफिट में ग्लैमरस का तड़का लगाना नहीं भूलती हैं।
वह अपनी फिट फिगर से लाखों-करोड़ों लड़कियों को इंस्पायर करने का हुनर भी रखती हैं। अब एक बार फिर दिशा ने सिजलिंग तस्वीरें शेयर कर तहलका मचा दिया।
लेटेस्ट तस्वीरों में एक्ट्रेस पिंक साड़ी में काफी जच रही है। उनके इस इंडियन अवतार को जिसने देखा वह देखता ही रह गया। पिंक साड़ी के साथ सिल्वर ब्लाउज उनके लुक को और शानदार बना रहा था।
Hotness in a pink sari: दिशा ने फैशन डिजाइनर फाल्गुनी एंड शेन पीकॉक के कलेक्शन से इस खूबसूरत साड़ी को पिक किया है। लाइट मेकअप और वेवी हेयरस्टाइल के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया।

Facebook



