अजय देवगन से पंगा लेगा साउथ का ये बड़ा सुपरस्टार, Remake और Original के बीच होगी जंग
अजय देवगन से पंगा लेगा साउथ का ये बड़ा सुपरस्टार ; This big superstar of South will mess with Ajay Devgan, there will be a war between
मुंबई । नेचुरल स्टार नानी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म Dasara को लेकर सुर्खियों में है। नानी की इस फिल्म को तेलुगु के साथ साथ तमिल और हिंदी में रिलीज किया जाएगा। बीते दिनों फिल्म के मेकर्स ने फिल्म के टीजर को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है।
नानी की यह फिल्म 30 मार्च 2023 को रिलीज होने वाली है। Dasara का क्लैश हिंदी में अजय देवगन की फिल्म भोला के साथ क्लैश कर रही है। नानी की इस फिल्म को 80 करोड़ के मेगा बजट के साथ बनाया जा रहा है। फिल्म की कहानी केजीएफ से मिलती जुलती रहेगी। वहीं Dasara में नानी का लुक अल्लू अर्जुन की पुष्पा से मिलता जुलता है। अब इस फिल्म का पहला टीजर कल यानि की 30 जनवरी को आ रहा है।
Get ready for the Mass Blast 💥#DasaraTeaser on January 30th 🔥🔥
In Telugu, Tamil, Kannada, Malayalam & Hindi 💥#Dasara in cinemas from March 30th 💥
Natural Star @NameisNani @KeerthyOfficial @odela_srikanth @Music_Santhosh @sathyaDP @saregamasouth pic.twitter.com/KrkxuM3GVe
— SLV Cinemas (@SLVCinemasOffl) January 26, 2023

Facebook



