Bigg Boss OTT 3 Winner
Bigg Boss OTT 3 Winner: नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी 3 फिनाले के बेहद करीब पहुंच चुका है। सोशल मीडिया पर विनर के नाम की चर्चाएं भी तेजी से होने लगी है। कहीं विनर को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं तो कहीं टॉप 3 में किनके बीच मुकाबला होगा इसकी बात हो रही है। शुरुआत में लव कटारिया या फिर शिवानी कुमारी के लोकर दावा किया जा रहा था कि इन दोनों में से कोई एक ट्रोफी का दावेदार हो सकता है। लेकिन, अब कहा जा रहा है कि ग्रैंड फिनाले में मेकर्स सबको चौंका सकते हैं और कोई ऐसा विनर बनेगा जिसकी लोगों को उम्मीद नहीं होगी।
शो में होंगे 2 शॉकिंग इविक्शन
विशाल पांडे और शिवानी कुमारी के इविक्शन के बाद बिग बॉस के घर में अब 7 लोग ही शेष रह गए हैं, जिसमें अरमान मलिक, कृतिका मलिक, सना मकबूल, नेजी, रणवीर शौरी, साई केतन राव और लवकेश कटारिया शामिल है। सूत्रों का कहना है कि बिग बॉस का फिनाले ब्लॉकबस्टर होगा। मेकर्स चाहते हैं कि इस बार शो का फिनाले काफी एंटरटेनिंग हो। अभी मिड वीक इविक्शन होगा। इसके बाद स्पेशल इविक्शन भी प्लान किया है जिसके बाद टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मिलेंगे।
टॉप 3 में दिखेंगे ये कंटेस्टेंट्स
सूत्रों का कहना है कि टॉप 3 में लव कटारिया होंगे जिन्हें एल्विश यादव का सपोर्ट है। वहीं, दूसरा नाम सना मकबूल और तीसरा नाम नेजी का सामने आ रहा है जिन्हें कई सारे बड़े रैपर्स का सपोर्ट है। इधर, पूरे सीजन कॉन्ट्रोवर्सी में रहने के चलते तगड़ी फैन फॉलोइंग होने के बाद भी अरमान मलिक हार मान चुके हैं। वहीं, रणवीर शौरी को भी लोगों का कम सपोर्ट है। फिलहाल ये कहना मुश्किल है कि कौन विनर बनेगा। इसके लिए फैंस को 2 अगस्त तक इंतजार करना होगा।