बाहुबली के दोनो पार्ट से भी महंगी ये फिल्म, टीजर देख राजमौली के उड़े होश, स्टार कास्ट से देखकर हो जाएंगे पागल

बाहुबली के दोनो पार्ट से भी महंगी ये फिल्म, टीजर देख राजमौली के उड़े होश : This film is more expensive than both the parts of Bahubali, Rajamouli lost his senses after seeing the teaser:

बाहुबली के दोनो पार्ट से भी महंगी ये फिल्म, टीजर देख राजमौली के उड़े होश, स्टार कास्ट से देखकर हो जाएंगे पागल
Modified Date: December 4, 2022 / 12:51 pm IST
Published Date: December 4, 2022 12:51 pm IST

मुंबई ।  Films expensive than Bahubali लंबे इंतजार के बाद मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन पार्ट वन का टीजर रिलीज हो गया हैं। जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। टीजर में हमे चियान विक्रम, कार्थी, जयम रवि, ऐश्वर्या रॉय और तृषा कृष्णण जैसे स्टार्स नजर आए। फिल्म की चर्चा काफी दिनों हो रही हैं। पोन्नियिन सेल्वन पार्ट वन कई मायनों में काफी अहम होने वाली हैं। डायरेक्टर मणिरत्नम की ये फिल्म काफी टाइम से बन रही हैं। सालों की रिसर्च और 20 साल के लंबे इंतजार के बाद डायरेक्टर ने ये फिल्म पूरी की।

Read more : किसानों के लिए राहत भरी खबर, इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश, अलर्ट जारी! 

This film is more expensive than both the parts of Bahubali वहीं पोन्नियिन सेल्वन पार्ट वन चियान विक्रम के लिए बेहद अहम हैं। काफी टाइम से विक्रम एक अदद हिट के लिए तरस रहे हैं। इस फिल्म को उन्होंने पूरे चार साल दिए हैं। पोन्नियिन सेल्वन तमिल के सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली उपन्यास में से एक हैं। वहीं पोन्नियिन सेल्वन विक्रम फिल्म के बाद सबसे तगड़ी स्टार कास्ट वाली फिल्म हैं। बजट की दृष्टि से पोन्नियिन सेल्वन इंडिया की दूसरी मंहगी फिल्म हैं। ऐसे में इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें हैं।

 ⁠

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में