Janhvi Kapoor: ‘ये मेरे पति हैं…’ जान्हवी कपूर ने बताई ओरी संग शादी की बात, हैरान रह गए सिद्धार्थ मल्होत्रा! जानें मामला
Ori and Janhvi Kapoor's marriage: बता दें कि परम सुंदरी को लेकर इस वक्त दोनों ही सितारे प्रमोशंस में जुटे हैं। साथ ही इंटरव्यूज का भी सिलसिला जारी है। ऐसे ही एक इंटरव्यू में जान्हवी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को अपने साथ हुए एक फनी इंसीडेंट के बारे में बताया।
Actress Janhvi Kapoor and actor Siddharth Malhotra , image source: imdb_in
- जान्हवी कपूर ने बताया किस्सा
- सिद्धार्थ ये बात जानकर काफी हैरान
- थिएटर्स में रिलीज हुई परम सुंदरी
मुंबई: Ori and Janhvi Kapoor’s marriage, फिल्म परम सुंदरी को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों काफी चर्चा में हैं। उनकी फिल्म आज यानी 29 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हो गई है। फिल्म को अच्छे रिव्यूज भी मिल रहे हैं। फिल्म में जान्हवी कपूरी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। दोनों पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं और दोनों की केमेस्ट़्री भी अच्छी है।
बता दें कि परम सुंदरी को लेकर इस वक्त दोनों ही सितारे प्रमोशंस में जुटे हैं। साथ ही इंटरव्यूज का भी सिलसिला जारी है। ऐसे ही एक इंटरव्यू में जान्हवी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को अपने साथ हुए एक फनी इंसीडेंट के बारे में बताया। जान्हवी कपूर ने बताया कि कैसे उन्होंने LA में अपने दोस्त ओरी को ही अपना पति बना लिया था।

जान्हवी कपूर ने बताया किस्सा
Ori and Janhvi Kapoor’s marriage, एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने जान्हवी से पूछा कि जब किसी ने उनसे डेट के लिए पूछा हो और जान्हवी ने सबसे अजीब या फिर सिली तरीके से उसे मना कर दिया हो। इस बात पर जान्हवी ने अपने साथ हुए एक फनी इंसीडेंट के बारे में जिक्र किया। उन्होंने बताया कि वो LA में थीं और वहां वो अपने सबसे अच्छे दोस्तों में से एक ओरी के साथ गई थीं। वहां उनके पास एक शख्स आया, जिसने जान्हवी को पसंद करने का दावा किया। जान्हवी को उस शख्स में दिलचस्पी नहीं थी, ऐसे में उन्होंने कहा सामने बैठे ओरी को अपना पति बता दिया। सिद्धार्थ ये बात जानकर काफी हैरान रह गए।
View this post on Instagram
थिएटर्स में रिलीज हुई परम सुंदरी
बात करें फिल्म की तो आज ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई है। फिल्म में सिद्धार्थ और जान्हवी की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म के निर्देशक तुषार जलोटा हैं और इसे मैडॉक प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है। मैडॉक वैसे भी नई और अलग तरह की कहानियों के लिए जाना जाता है। ऐसे में एक इस फिल्म को फिलहाल बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है।
read more: बैंकों, वित्तीय कंपनियों ने ऑनलाइन मनी गेमिंग पर पाबंदी को लेकर आरबीआई से विस्तृत दिशानिर्देश मांगे

Facebook



