This item song of Sunny Leone got crores of views, the song is being

सनी लियोनी के इस आइटम सांग को मिले करोड़ो व्यूज, चारों तरफ हो रही गाने की चर्चा

This item song of Sunny Leone got crores of views, the song is being discussed all around

सनी लियोनी के इस आइटम सांग को मिले करोड़ो व्यूज, चारों तरफ हो रही गाने की चर्चा
Modified Date: December 4, 2022 / 04:41 am IST
Published Date: December 4, 2022 4:41 am IST

Sunny Leone got crores of views:मुंबई : बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सनी लियोन को कौन नहीं जनता। अपनी एक्टिंग और डांस से एक्ट्रेस ने लोगो के दिलो में अपने लिए एक अलग जगह बनाई है। आपको बता दें कि इन दिनों सनी लोगों के दिलों में बिजलियां गिरती हुए नज़र आ रही हैं। सनी का एक बंगाली आइटम सांग सोशल मीडिया में जोरों से वायरल हो रहा है जिसमें सनी के अद्भुत डांस की हर कोई तारीफ कर रहा है इस आइटम नंबर दुस्तु न पोलापाइन म्यूजिक वीडियो में सनी ने बंगाली गाने जिस तरह से लिप्सिंग की है उसका कोई जवाब नहीं है। आपको बता दें यह गाना 28 दिसंबर 2021 को रिलीज हुआ था। जिसे अभी तक 1 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुकें है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़े: रणवीर सिंह के बोल्ड फोटोशूट पर आया इस एक्ट्रेस का रिएक्शन, कही ये बातें

सनी के गाने को मिले 1 करोड़ व्यूज

Sunny Leone got crores of views:सनी के दुस्तु न पोलापाइन गानें में काफी शानदार डांस किया वहीं इस बंगाली गाने को बांग्लादेशी सिंगर फातिमा तुज जहरा ओशी ने गाया है। साथ ही इस गाने को बॉलीवुड कोरियोग्राफर आदिल शेख ने कोरियोग्राफर किया थाl आपको बता दें कि लम्बे वक़्त से सनी फिल्मों से दूर है ,लेकिन वह जल्दी फिल्मों में वापसी करने जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार सनी की अपकमिंग फिल्म पत्ता इस साल रिलीज़ होने जा रही है ,वही सनी की दूसरी फिल्म वीरामहादेवी इस साल अगस्त में रिलीज़ होने की तैयारी में है।

यह भी पढ़े; स्कूली बच्चों के साथ टीचर मैडम की इस हरकत को देख शर्मसार हो जाएंगे आप, देखें वायरल वीडियो

जल्द ही फिल्मों में करेगी वापसी

Sunny Leone got crores of views: सनी कितनी अच्छी अदाकारा और डांसर है यह तो हम सभी लोग जानते है ,लेकिन इसी के साथ-साथ सनी दिल की भी काफी अच्छी है। आपको बता दें कि सनी अपने काम के साथ-साथ अपने परिवार को भी काफी टाइम देती है. वहीं कुछ साल पहले सनी ने एक बेटी को 2017 में अडाप्ट किया था। साथ ही सनी लियोन 2018 में सेरोगेसी के जरिये 2 बेटो की माँ भी बनी। सनी अपने अलग अंदाज़ के लिए जानी जाती है और उनकी जिन्दा दिली ही उनकी पहचान है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लेखक के बारे में