Karwa Chauth Saree Ideas 2023: इस करवाचौथ कैरी करें ये रेड एथनिक आउटफिट लुक्स, खूबसूरती पर लगाएंगे चार चांद, इन एक्ट्रेस से ले सकते हैं आइडिया
Karwa Chauth Saree Ideas 2023: इस करवाचौथ कैरी करें ये रेड एथनिक आउटफिट लुक्स, खूबसूरती पर लगाएंगे चार चांद, इन एक्ट्रेस से ले सकते हैं आइडिया
Karwa Chauth Dress Ideas 2023
कैरी करें बनारसी साड़ी
आप कैटरीना कैफ की तरह लाल रंग की साड़ी कैरी करके करवा चौथ पर अपनी सुंदरता में चार चांद लगा सकती हैं। साधारण स्लीवलेस ब्लाउज के साथ जोड़ी गई रेशम ऑर्गेनजा साड़ी करवा चौथ के लिए उपयुक्त लगती है। अगर आप एक उचित पारंपरिक, ब्राइडल लुक चाह रही हैं तो करवा चौथ पर आपको लाल बनारसी साड़ी पहननी चाहिए। और अगर आप फेस्टिव लुक चाहती हैं, लेकिन कंफर्टेबल रहना चाहती हैं तो हैवी एम्बेलिशमेंट या एम्ब्रायडरी वाला लाल शरारा चुनें।
बता दें कि शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस के साथ-साथ अपने स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। आप करवा चौथ पर उनसे प्रेरणा ले सकती हैं। करवा चौथ पर सफेद रेशम की साड़ी पर लाल रंग के फूलों की आकृति आपके इस फेस्टिवल में चार चांद लगा सकती है।
Read More: शराब दुकान में खुलेआम चल रहा था ये धंधा, देखकर पुलिस की भी फटी रह गई आंखे
Karwa Chauth Saree Ideas 2023: गौरतलब है कि इस साल करवा चौथ का त्योहार 1 नवंबर 2023 को मनाया जा रहा है। ऐसे में अगर आप बॉलीवुड अभिनेत्रियों की तरह खूबसूरत और स्टाइलिश लगना चाहती हैं तो उनके इन रेड एथनिक आउटफिट लुक्स से प्रेरणा लेकर अपने लुक को अखंड सौभाग्य के इस पर्व के लिए खास बना सकती हैं।

Facebook



