केजीएफ से भी खतरनाक होगी ये साउथ इंडियन फिल्म, यकीन ना हो तो टीजर देख लीजिए…

केजीएफ से भी खतरनाक होगी ये साउथ इंडियन फिल्म : This South Indian film will be dangerous than KGF, if you are not sure, then see the teaser ...

केजीएफ से भी खतरनाक होगी ये साउथ इंडियन फिल्म, यकीन ना हो तो टीजर देख लीजिए…
Modified Date: February 25, 2023 / 03:51 pm IST
Published Date: February 25, 2023 3:51 pm IST

मुंबई । Martin Teaser set new record कन्नड़ सिनेमा इन दिनों नया कीर्तिमान रच रहा है। पहले केजीएफ फिर चार्ली, कांतारा, और विक्रांत रोणा जैसी फिल्मों के बाद कन्नड़ सिनेमा की मार्टिन नाम से एक और धमाकेदार फिल्म ला रहा है। बीते दिनों मार्टिन का टीजर रिलीज हुआ। जिसे फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया।

यह भी पढ़े : Congress Adhiveshan 2023 in Raipur : अधिवेशन के बहाने साव ने कांग्रेस को याद दिलाए जनघोषणा पत्र के वादें, पूछा ‘कब होगी प्रदेश में शराबबंदी?

 ⁠

Martin Teaser set new record मार्टीन एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म होने वाली है। जिसमें ध्रुव सरजा मुख्य भूमिका निभा रहे है। मार्टिन का टीजर एक्शन और मास एलिमेंट से भरपूर है। फिल्म की कहानी राष्ट्रवाद और देशभक्ति से भरी होने वाली हैध्रुव सरजा की बॉडी लैंग्वेज काफी अमेंजिग है। कई सीन में वो हल्क जैसे दिख रहे है। टीजर में उन्हें विदेशी रेसलर के साथ लड़ते हुए दिखाया गया है। जिसके लिए कन्नड़ एक्टर ने काफी मेहनत की है।

यह भी पढ़े : Congress Adhiveshan: मेरी पारी भारत जोड़ो यात्रा के साथ समाप्त, कांग्रेस अधिवेशन में सोनिया गांधी का बड़ा बयान

Martin Teaser set new record कुल मिलाकर मार्टिन का टीजर फिल्म को देखने के लिए उत्सुक्ता पैदा करता है। बाकि पैन इ़ंडिया लेवल पर इस फिल्म को रिलीज किया जा रहा है। केजीएफ और कांतारा के बाद सिनेप्रेमियों को कन्नड़ सिनेमा से काफी ज्यादा उम्मीदें है।

यह भी पढ़े : सोमवार से शुरू होगा MP विधानसभा का बजट सत्र, 1 मार्च को वित्त मंत्री पेश करेंगे सरकार का बजट


लेखक के बारे में