‘Welcome’ के तीसरे पार्ट का टाइटल और डिटेल्स आई सामने, मेकर्स ने अक्षय कुमार के रोल को लेकर दिया बड़ा अपडेट
third part of 'Welcome' movie : अक्षय कुमार स्टारर सुपरहिट कॉमेडी फिल्म 'वेलकम' के तीसरे पार्ट का टाइटल सामने आ गया है। फिल्म के प्रोड्यूसर
मुंबई : third part of ‘Welcome’ movie : अक्षय कुमार स्टारर सुपरहिट कॉमेडी फिल्म ‘वेलकम’ के तीसरे पार्ट का टाइटल सामने आ गया है। फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज ए. नाडियाडवाला ने एक हालिया बातचीत में इसका खुलासा किया है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि दूसरे पार्ट से गायब रहे अक्षय कुमार क्या तीसरे पार्ट में में वापसी करेंगे? यह सवाल इसलिए भी अहम हो जाता है, क्योंकि फिरोज की एक अन्य फ्रेंचाइजी ‘हेरा फेरी 3’ से अक्षय कुमार बाहर हो चुके हैं। प्रोड्यूसर और एक्टर के बीच इसे लेकर विवाद भी छिड़ा हुआ है। क्योंकि अक्षय कुमार यह दावा कर चुके हैं कि उन्हें ‘हेरा फेरी 3’ की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई थी, जो कि मेकर्स को नागवार गुजरा है।
फिल्म का टाइटल आया सामने
third part of ‘Welcome’ movie : फिरोज नाडियाडवाला ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में बताया, “वेलकम 3 को ज्यादातर ‘वेलकम टू दि जंगल’ के नाम से जाना जाएगा। यह इस फ्रेंचाइजी के ह्यूमर, सेंस और एंटरटेनमेंट को बनाए रखेगा। इसके अलावा इसका बेकड्रॉप मिलिट्री एक्शन पर बेस्ड होगा। फिल्म में जबर्दस्त एक्शन होगा। हम इसमें ह्यू हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल करेंगे। इसे इतने बड़े स्केल पर बनाया जाएगा, जितना प्रोडक्शन वैल्यू और भव्यता के मामले में इंडियन सिनेमा में कभी नहीं देखा गया होगा।”
60-70% जंगल में होगा सेट
third part of ‘Welcome’ movie : फिरोज नाडियाडवाला ने यह भी बताया कि फिल्म का 60-70 फीसदी हिस्सा जंगल में सेट होगा और इसका एंड देशभक्ति का इमोशनल और स्ट्रॉन्ग संदेश देगा। बकौल नाडियाडवाला, “उम्मीद है कि फिल्म अगले साल फ्लोर पर आ जाएगी। हमने मिलिट्री के पूर्व अधिकारियों को अपनी टीम में शामिल किया है, जो हमें आरपीजी, एसएएम जैसी बड़ी बंदूकों के साथ-साथ मिलिट्री के दूसरे हार्डवेयर को संभालने में हमें गाइड करेंगे।” उनके मुताबिक़, फिल्म की शूटिंग जम्मू-कश्मीर या यूरोप के कुछ हिस्सों में की जा सकती हैं, जहां घने जंगल होंगे। इसका फैसला उस समय के मौसम को देखते हुए लिया जाएगा।
बेहतरीन फिल्म बनाने का है आइडिया
third part of ‘Welcome’ movie : फ़िरोज़ नाडियाडवाला ने बातचीत के दौरान यह भी साफ़ किया कि वे फिल्म का कैनवास बड़ा रखते समय स्क्रिप्ट और दूसरे जरूरी एलिमेंट्स के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, “आइडिया बेहतरीन फिल्म बनाने का है, बड़ी फिल्म नहीं। पैसा आपको बड़ी फिल्म बनाने में मदद कर सकता है, लेकिन यह आपको बेहतरीन फिल्म बनाने में मदद नहीं कर सकता।
मेरे कहने का मतलब है कि यह क्रिएटिविटी, टेक्निकली, स्केल के अनुसार और कास्टिंग के मामले में सबसे अच्छी फिल्म होनी चाहिए। ‘शोले’, ‘बेन हुर’ और ‘अवतार जैसी फ़िल्में इमोशन, कहानी कहने के तरीके, किरदारों और स्केल के मामले में सबसे बेहतरीन फ़िल्में हैं। ये अच्छे और महंगे खाने के बीच अंतर जैसी हैं। हम यह श्योर करना चाहते हैं कि ‘वेलकम टू दि जंगल’ किरदारों, कहानी कहने के तरीके, स्क्रीनप्ले, डायलॉग्स, बारीकियो और तौर तरीकों के लिहाज से एंटरटेनमेंट फैमिली सिनेमा में मील का पत्थर साबित हो।”
हिल्म में दिखेगी बड़ी स्टारकास्ट
third part of ‘Welcome’ movie : नाडियाडवाला की मानें तो उन्होंने अब तक ‘वेलकम टू दि जंगल’ की स्टारकास्ट फाइनल नहीं की है। लेकिन इसमें बड़े एक्टर्स दिखाई देंगे। वे कहते हैं, “इसमें बड़ी स्टारकास्ट होगी। एक्ट्रेसेस समेत फिल्म के सभी मुख्य किरदार एक्शन करते दिखाई देंगे।” चूंकि बॉलीवुड का सबसे बड़ा एक्शन स्टार अक्षय कुमार को ही माना जाता है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अक्षय ‘वेलकम’ के तीसरे पार्ट में लौटते हैं या नहीं?

Facebook



