धनतेरस की ड्रेस: दिवाली के पहले धनतेरस का पर्व माता लक्ष्मी और कुबेर का दिन माना जाता है। ऐसे में लड़के पीले रंगे के कुर्ते, शर्ट, कैरी सकते है तो वहीं लड़कियां गोल्डन और पीले रंग का सूट, कुर्ता और शरारा कैरी कर सकती है।
नरक चतुर्दशी के लिए ड्रेस: इसे आम भाषा में छोटी दिवाली भी कहते हैं। इस दिन वाइट या लाइट कलर की ड्रेस पहनना बेहतर रहता है। ऐसे में नरक चतुर्दशी के दिन लड़कों के ऊपर ट्रेडिशनल कपड़े ज्यादा अच्छे लगेंगे. वहीं लड़कियों के लिए लॉन्ग स्कर्ट के साथ एथनिक कुर्ता या टॉप पहनना बेस्ट रहेगा।
दिवाली के लिए ड्रेसिंग सेंस: दिवाली में पूजा के दौरान पीले या लाल कलर के कपड़े पहनना शुभ होता है। इसके अलावा दिवाली के दिन लड़के प्लेन कुर्ते के साथ कन्ट्रॉस्टिंग जैकेट ट्राई कर सकते हैं तो वहीं लड़कियों पर साड़ी, हैवी वर्क वाले सूट और शरारा जैसी ड्रेसेस बेहद खूबसूरत लगेंगी।
भाईदूज के लिए ड्रेस: दिवाली के तीसरे दिन भाई दूज मनाया जाता है। यह पूजा भाई-बहन के प्यार को दर्शाती है। ऐसे में भाई और बहन दोनों ही मैचिंग ड्रेस पहन सकते हैं। इस दिन पिंक, पर्पल और ब्लू कलर के आउटफिट का सेलेक्शन परफेक्ट रहता है। वहीं लड़के पिंक कुर्ते और लड़कियां ब्लू लहंगे में कन्ट्रॉस्ट भी ट्राई कर सकती हैं।
गोवर्धन पूजा के लिए ड्रेस: दिवाली के अगले दिन आयोजित होने वाली गोवर्धन पूजा को दिवाली मिलन समारोह भी कहा जाता है। इस दिन लोग अपने करीबियों से मिलने जाते हैं। ऐसे में लड़कों के लिए ग्रीन रंग के एथनिक वियर और लड़कियों के लिए कलीदार या फॉक कुर्ता पहनना अच्छा विकल्प हो सकता है।
त्यौहारों का सीजन शुरु हो चुका है और अब से कुछ ही दिनों बाद दिवाली का त्यौहार आने वाला है। दिवाली के दौरान लगातार पांच दिनों तक फेस्टिवल मनाया जाता है. ऐसे में अगर आप भी दिवाली के 5 डेज फेस्टिवल की ड्रेस को लेकर कन्फ्यूज हैं, तो कुछ स्मार्ट आइडियाज की मदद से आप इन त्योहारों पर बेस्ट अटायर कैरी कर सकते हैं।
Diwali WhatsApp Status