toxic teaser controversy: बढ़ सकती है एक्टर यश की मुश्किलें, ‘टॉक्सिक’ के इंटिमेट सीन को लेकर मचा बवाल, सोशल एक्टिविस्ट ने कर दी ये मांग
toxic teaser controversy: यश को मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टॉक्सिक' विवादों में घिरती हुई नजर आ रही है। फिल्म के टीजर रिलीज के बाद से ही विवाद शुरू
toxic teaser controversy/ Image Credit: thenameisyash Instagram)
- विवादों में घिरी सुपरस्टार यश की फिल्म टॉक्सिक।
- सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कल्लाहल्ली ने CBFC में दर्ज करवाई शिकायत।
- AAP ने की टीजर हटाने की मांग।
toxic teaser controversy: मुंबई: KGF स्टार यश को मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टॉक्सिक’ विवादों में घिरती हुई नजर आ रही है। फिल्म के टीजर की रिलीज के बाद से ही विवाद शुरू हो गया है (toxic teaser controversy)। टीजर में एक्टर यश और एक महिला के बीच इंटिमेट सीन दिखाया गया है। इस सीन के सामने आने के बाद से ही बवाल हो रहा हैं। वहीं, अब आम आदमी पार्टी (AAP) की महिला विंग ने भी आयोग से अनुरोध किया है कि, वे राज्य सरकार को ‘टॉक्सिक’ के टीजर को हटाने का निर्देश दें।
CBFC में दर्ज हुई शिकायत (toxic movie news)
toxic teaser controversy: गीतू मोहनदास के निर्देशन में बनी फिल्म ‘टॉक्सिक’ को लेकर बवाल यहीं नहीं थमा है। फिल्म के टीजर में दिखाए गए सीन के चलते लगातार शिकायतें हो रही है। (toxic teaser controversy) वहीं अब सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कल्लाहल्ली ने टीजर में दिखाए गए “अश्लील, कामुक और नैतिक रूप से आपत्तिजनक” दृश्यों को लेकर सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है।
ट्रेलर का रिव्यू करने की उठ रही मांग (toxic movie trailer)
toxic teaser controversy: दिनेश कल्लाहल्ली ने अपनी शिकायत में सिनेमैटोग्राफी एक्ट, 1952 का भी हवाला दिया है। उन्होंने कहा कि, ”सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन जिस भी फिल्म, ट्रेलर और प्रमोशनल मटीरियल को पास कर रहा है, वह शालीनता, नैतिकता और सामाजिक जिम्मेदारियों को समझते हुए करना चाहिए। सोशल एक्टिविस्ट ने प्रसून जोशी को लिखी इस शिकायत में ये भी अनुरोध किया है कि सेंसर बोर्ड ट्रेलर का रिव्यू करे और जो भी स्टेप जरूरी लगे वह लें। टॉक्सिक के टीजर के सर्कुलेशन पर भी उन्होंने रोक लगाने का आग्रह किया है। उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर, निर्माता और जो भी इस फिल्म से जुड़ा है, उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेने की मांग की है।”
कब रिलीज होगी फिल्म (toxic movie release date)
toxic teaser controversy: आपकी जानकरी के लिए बता दें कि, फिल्म टॉक्सिक’ का टीजर यश के जन्मदिन पर रिलीज किया गया था। फैंस को टीजर में यश का एक्शन और स्वैग पंसद तो आया, लेकिन महिलाओं को किसी वास्तु की तरह पेश करने के आरोप भी लगे। इन आरोपों ने यश की मुश्किलें बढ़ा दी है। यह फिल्म 19 मार्च 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Amit Baghel Arrest News: बलौदाबाजार हिंसा मामले में ‘बघेल’ गिरफ्तार, रायपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट मे ला रही बलौदाबाजार- सूत्र
- CG Dhan Kharidi Problem: धान खरीदी केंद्र में किसानों के साथ हो रहा ऐसा काम, बिगड़े हालात की वजह से दो दिन बंद रही खरीदी, भुगत रहे सिस्टम की मार?
- PCC Chief Deepak Baij: ‘बस्तर के धान खरीदी केंद्र पर मिले सरकार के चूहे’, PCC चीफ दीपक बैज ने दो को पकड़ कर पूछा, इन चूहों ने कितने का धान खाया है?

Facebook


