Series Aukaat Ke Bahar Trailer: एल्विश यादव की पहली वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज.. दिखा कॉलेज ड्रामा और रोमांस का तड़का! जानें किस मशहूर हीरोइन के साथ नज़र आएंगे

सीरीज ‘औकात के बाहर’ के ट्रेलर की शुरुआत में एल्विश यादव का किरदार नजर आता है, जिसका सपना बॉक्सर बनने का है। कॉलेज पहुंचने के बाद उसकी मुलाकात एक सीनियर से होती है, और कॉलेज पॉलिटिक्स के चक्कर में उसे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

Series Aukaat Ke Bahar Trailer: एल्विश यादव की पहली वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज.. दिखा कॉलेज ड्रामा और रोमांस का तड़का! जानें किस मशहूर हीरोइन के साथ नज़र आएंगे

Series Aukaat Ke Bahar Trailer / Image Source: Youtube / Amazon Prime

Modified Date: November 27, 2025 / 05:12 pm IST
Published Date: November 27, 2025 4:59 pm IST
HIGHLIGHTS
  • एल्विश यादव की डेब्यू सीरीज ‘औकात के बाहर’ का ट्रेलर रिलीज़।
  • सीरीज में कॉलेज लाइफ, दोस्ती, रोमांस, ईगो क्लैश और राजनीति है।
  • एल्विश यादव के साथ मल्हार राठौड़, हेतल गाडा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Series Aukaat Ke Bahar Trailer: मशहूर यूट्यूबर और इंफ्लुएंसर एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 जीतने के बाद एक बार और चर्चा में आ गए हैं। दरअसल अब एलवीश एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुके हैं। हाल ही में उनकी डेब्यू सीरीज ‘औकात के बाहर’ का टीज़र सामने आया और अब उनकी पहली वेब सीरीज ‘औकात के बाहर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जानिए ये सीरीज कब और कहां रिलीज होगी।

कॉलेज कैंपस की जिंदगी पर आधारित

सीरीज ‘औकात के बाहर’ के ट्रेलर की शुरुआत में एल्विश यादव का किरदार नजर आता है। जिसका सपना बॉक्सर बनने का है। वो कॉलेज पहुंचता है जहां उसकी मुलाकात एक सीनियर से होती है। इनके बीच अलग कनेक्शन बनता है लेकिन आगे कॉलेज की पॉलिटिक्स के चक्कर में एल्विश यादव के किरदारों को काफी कुछ फेस करना पड़ता है।

 ⁠

सीरीज की स्टोरीलाइन

अमेज़न एमएक्स प्लेयर की इस सीरीज में कॉलेज लाइफ की दोस्ती, रोमांस, ईगो क्लैश और राजनीति से भरी उन भावनाओं को दिखाती है जिनसे हर युवा गुजरता है। शो में एल्विश यादव पहली बार मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, उनके साथ मल्हार राठौड़, हेतल गाडा, निखिल विजय और केशव साधना भी नजर आएंगे। कहानी राजवीर अहलावत (एल्विश यादव) से शुरू होती है, जो हरियाणा का एक सीधा-सादा लेकिन गुस्सैल लड़का है। दिल्ली के मशहूर कॉलेज में आने के बाद फ्रेशर पार्टी में उसका मज़ाक उड़ा दिया जाता है। जिसके बाद वो अपनी सीनियर अंतरा शुक्ला (मल्हार राठौड़) को इंप्रेस करने की शर्त लगा लेता है जिसके बाद कहानी इमोशनल होती जाती है। हालांकि अभी तक शो की रिलीज डेट घोषित नहीं की गई है।

कैसे की थी करियर की शुरुआत?

एल्विश यादव ने अपने करियर की शुरुआत बतौर कंटेंट क्रिएटर की थी। वो इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर फनी वीडियो बनाते थे। इसके बाद टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 2’ (ओटीटी) का भी हिस्सा बने जहाँ उन्होनें जीत भी हासिल की। इसके बाद ‘लाफ्टर शेफ 2’ में भी नजर आए।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।