Maharani 3 trailer released watch video
Maharani 3 trailer released watch video: मुंबई। एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ‘महारानी 3’ वेब सीरीज के साथ एक बार फिर ‘रानी भारती’ बनकर लौट रही हैं। यह इस साल के मोस्ट अवेटेड सीरीज के सीक्वल्स में से एक है जिसका दमदार ट्रेलर आज सोमवार (19 फरवरी) को रिलीज हो गया। हुमा जनता और अपने साथ हुई नाइंसाफी का बदला लेने वापस आई हैं। इस ट्रेलर को देखने के बाद आप इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से जरूर इंतजार करेंगे।
‘महारानी 3’ के पहले दो सीजन को दर्शकों ने खूब सराहा था। हुमा सत्ता की आड़ में हो रहे घोटालों से पर्दा उठाने, भ्रष्टाचारियों को साइडलाइन करने और फिर जेल जाने के बाद अब 12वीं पास हो गई हैं। वह हक लेने के लिए लड़ाई करती दिखेंगी। ट्रेलर में दिखाया गया है कि हुमा के बच्चों पर अटैक किया जाता है और जहरीली शराब से लोगों की मौत हो जाती है।
इन सबके बीच सत्ता पर कब्जा किए हुए भ्रष्टाचारी अपनी रोटियां सेंकने में जुटे हैं। हुमा ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, बंदूक कमजोर लोग चलाते हैं, समझदार लोग दिमाग चलाते हैं। ‘महारानी 3′ में रानी का बदला देखें।’महारानी 3’ नरेन कुमार और डिंपल खरबंदा द्वारा निर्मित है, सुभाष कपूर द्वारा क्रिएटेड और सौरभ भावे द्वारा निर्देशित है।
Read more: इन राशि के जातकों पर बरसेगी हनुमानजी की कृपा, धन लाभ के साथ मिलेगी नौकरी में तरक्की…
Maharani 3 trailer released watch video: इस एंटरटेनर स्टोरी में हुमा सहित अमित सियाल, विनीत कुमार, प्रमोद पाठक, कानी कुसरुति, अनुजा साठे, सुशील पांडे, दिब्येंदु भट्टाचार्य और सोहम शाह ने खास रोल प्ले कर रहे हैं। यह 7 मार्च से OTT प्लेटफॉर्म सोनी पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।