फिल्म ‘डॉक्टर जी’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, अब स्त्री रोग विशेषज्ञ बन महिलाओं का इलाज करते नजर आएंगे ये अभिनेता
Trailer of the film 'Doctor Ji' released, now these actors will be seen treating women as a gynecologist
Trailer of the film ‘Doctor Ji’ released: मुंबई :बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के दुनिया भर में लाखों करोड़ो फैंस है। आयुष्मान ने बहुत ही कम वक़्त में सिनेम जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उनकी एक्टिंग और आवाज के लाखों लोग दीवाने है। वही एक्टर के अपकमिंग फिल्म ‘डॉक्टर जी’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ किया गया है। जिसमे आयुष्मान खुराना एक गायनेकोलॉजिस्ट का किरदार निभाते नजर आ रहे है। ‘डॉक्टर जी’ एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। जिसमे एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में नजर आएंगी।
यह भी पढ़े: प्रदेश में नई बीमारी का मंडराया खतरा, रोजाना इतने बच्चे हो रहे इस बीमारी से पीड़ित, सतर्कता जरूरी
14 अक्टूबर को फिल्म होगी रिलीज
Trailer of the film ‘Doctor Ji’ released: इस ट्रेलर में मेल डॉक्टर वो भी गायनेकोलॉजिस्ट बनने की परेशानियों से जूझते हुए अभिनेता दिख रहे हैं। वह हड्डियों के डॉक्टर बनना चाहते हैं, लेकिन उन्हें गायनोकोलॉजी की फील्ड मिल जाती है। इसके साथ ही आयुष्मान खुराना खूब मरीजों की गालियां खाते नजर आ रहे है। वही इसके साथ ही आपको बता दें कि इस फिल्म के ट्रेलर के रिलीज़ होने के कुछ घंटो के अंदर ही लाखों व्यूज मिल चुके है। इस ट्रेलर को देखने के बाद फैंस इस फिल्म के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। जानकारी के मुताबिक ये फिल्म इस साल 14 अक्टूबर 2022 को रिलीज होने जा रही है।
यह भी पढ़े: हॉकी इंडिया अध्यक्ष पद चुनाव के लिये टिर्की का सामना उप्र हॉकी के राकेश कात्याल और झारखंड के भोलानाथ से
फिल्म का पोस्टर एक्टर ने अपने सोशल मीडिया में किया शेयर
Trailer of the film ‘Doctor Ji’ released: बता दें कि इस फिल्म के ट्रेलर के साथ साथ नया पोस्टर भी रिलीज किया गया है। इसके साथ ही आयुष्मान खुराना ने भी इस पोस्टर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा…’मेरी जिंदगी गुगली से भरी हुई है, चाहिए था ऑर्थोपेडिक्स पर बन गया डॉक्टर जी। अपनी अपॉइंटमेंट्स के लिए तैयार हो जाओ। ‘डॉक्टर जी’ 14 अक्टूबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।’ इसके साथ ही फिल्म का निर्देशन अनुभूति कश्यप कर रही हैं। वही फिल्म को जंगली पिक्चर्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है।

Facebook



