‘तू मेरा हीरो नंबर 1’ गाने पर दो लड़के ने मचाया बवाल, गोविंदा-करीना भी इनके सामने फेल, वायरल वीडियो ने जीता दिल
'तू मेरा हीरो नंबर 1' गाने पर दो लड़के ने मचाया बवाल, गोविंदा-कारीना भी इसके सामने फैल, वायरल वीडियो ने जीता दिल! Tu Mera Hero No.1
viral video in govinda dup
नई दिल्ली। Tu Mera Hero No.1 सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो तेजी से वायरल हो जाता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दो लड़के फिल्मी गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं।
Tu Mera Hero No.1 वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो लड़के फिल्म हीरो नंबर वन के गाने पर डांस कर रहे है। उनका जो एक्टिंग करने का तरीका है बिल्कुल वैसा ही है जैसे गाने में गोविंदा और करिश्मा कपूर डांस कर रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो एक यूजर्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है और कैप्शन पर लिखा है कि हमें स्पष्ट रूप से अधिक नौकरियाँ पैदा करने की आवश्यकता है। ये इंस्टा रील्स हमें पागल कर देंगी 😀
आपको बता दें कि इन दिनों रिल्स का काफी क्रेज चल रहा है। लोग अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करके पैसे भी कमा रहे हैं, तो कुछ लोग खुद को फेमस करने के लिए रात दिन वीडियो बना रहे हैं
We need to create more jobs clearly . These insta reels will make us mad 😀
But – excellent dancing 🙂 pic.twitter.com/ngfZvgt2wy
— Gurmeet Chadha (@connectgurmeet) June 30, 2023

Facebook



