‘दबंग 3’ में रोल निभाने वाली मशहूर एक्ट्रेस ने किया सुसाइड, सह-अभिनेता के कमरे में फंदे से लटका मिला शव

'दबंग 3' में रोल निभाने वाली मशहूर एक्ट्रेस ने किया सुसाइड, सह-अभिनेता के कमरे में फंदे से लटका मिला शव! Tunisha Sharma committing suicide

  •  
  • Publish Date - December 24, 2022 / 08:00 PM IST,
    Updated On - December 24, 2022 / 08:02 PM IST

Tunisha Sharma committing suicide

मुंबई। Tunisha Sharma committing suicide अली बाबा- दास्तान ए काबुल में मरियम का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस टुनिशा शर्मा ने आज शनिवार को अत्महत्या कर ली है। एक्ट्रेस ने अपने सह-अभिनेता शीजान मोहम्मद खान के कमरे में फांसी लगाकर दुनिया को अलविदा कह दिया है।

Read More: दुनिया में पहली बार सामने आया ऐसा सनसनीखेज मामला! 2 भैंस और 1 गाय का अपहरण, जांच में जुटी पुलिस

Tunisha Sharma committing suicide 20 साल की एक्ट्रेस टुनिशा शर्मा ने इतना बड़ा कदम किस वजह से उठाई इस बात की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि टुनिशा धारावाहिक की प्रमुख थीं और उनका अपने सह-कलाकार शीजान मोहम्मद खान के साथ अच्छा रिश्ता है।

Read More: ‘कई बार कार की डिक्की में…’ खुलेआम रोमांस करने को लेकर जान्हवी कपूर ने किया सनसनीखेज खुलासा

आपको बता दें कि ऐसी अफवाहें थीं कि शीज़ान मोहम्मद खान और तुनिषा शर्मा एक रिश्ते में थे और अभिनेत्री परेशान थी क्योंकि उनके बीच समस्याएं चल रही थीं। दोनों के बीच क्या प्रॉब्लम है ये तो नहीं पता लेकिन दोनों के बीच रिश्ते की खबर रही है।

Read More: फिर ​लौटी पांबदियां! इन मंदिरों में अब बिना मास्क के नहीं होगी एंट्री, प्रशासन ने जारी किया गाइडलाइन

बता दें कि एक्ट्रेस टुनिशा शर्मा ने सलमान खान की फिल्म दबंग 3 में भी काम कर चुकी है। फिल्म ‘फितूर’ और ‘बार बार देखो’ में उन्होंने यंग कटरीना कैफ का रोल निभाया। ‘कहानी 2’ में तुनिषा, विद्या बालन की बेटी बनी थीं। वहीं ‘दबंग 3’ में तुनिषा कैमियो रोल में थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें