Udit Narayan Kissing Videos: श्रेया घोषाल और अलका याग्निक के गालों को भी चूम चुके है सिंगर उदित नारायण.. Video में देखें कैसा था इन सेलेब्रिटीज का रिएक्शन

वायरल क्लिप में उदित नारायण एक लाइव कॉन्सर्ट में "टिप टिप बरसा पानी" गाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह कुछ महिला प्रशंसकों के साथ सेल्फी लेते हैं और फिर उनके होंठों पर किस कर देते हैं। यह देखकर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने नाराजगी जाहिर की और इसे मर्यादा के खिलाफ बताया।

Udit Narayan Kissing Videos: श्रेया घोषाल और अलका याग्निक के गालों को भी चूम चुके है सिंगर उदित नारायण.. Video में देखें कैसा था इन सेलेब्रिटीज का रिएक्शन

Udit Narayan Kissing Viral Videos || Image- Bollywood Shadis

Modified Date: February 5, 2025 / 07:53 pm IST
Published Date: February 5, 2025 7:52 pm IST

Udit Narayan Kissing Viral Videos: मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर पार्श्वगायक उदित नारायण इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्हें लाइव कॉन्सर्ट के दौरान महिला फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवाने के बाद उनके होंठों पर किस करते हुए देखा गया।

Read More: Sunny Leone: सनी लियोनी ने मुंबई में खरीदा आठ करोड़ का ऑफिस, जानिए क्या है इस कमर्शियल प्रॉपर्टी की खासियत

जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर आया, लोगों की प्रतिक्रियाएँ सामने आईं। कई लोगों ने इसे गलत और ‘अनएक्सेप्टेबल’ बताया, जबकि कुछ ने इसे हल्के में लिया। इसी के साथ, उदित नारायण के पुराने वीडियो भी चर्चा में आ गए, जिनमें वह जानी-मानी हस्तियों और साथी गायिकाओं जैसे अलका याग्निक, श्रेया घोषाल और करिश्मा कपूर के साथ इसी तरह के हरकत करते दिख रहे हैं।

 ⁠

Read Also: GHKPM Written Updates 05 February 2025: तेजू से अपने प्यार का इजहार करेगा रितुराज, दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती देख नील लेगा ये फैसला

Udit Narayan Kissing Viral Videos: वायरल क्लिप में उदित नारायण एक लाइव कॉन्सर्ट में “टिप टिप बरसा पानी” गाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह कुछ महिला प्रशंसकों के साथ सेल्फी लेते हैं और फिर उनके होंठों पर किस कर देते हैं। यह देखकर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने नाराजगी जाहिर की और इसे मर्यादा के खिलाफ बताया। देखें ये Video..

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DeepDream 💙✨ (@deepxedits8)

No products found.

Last update on 2025-12-20 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown