House Arrest Streaming Stop: एक्शन में उल्लू ऐप.. एजाज खान के रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ की स्ट्रीमिंग रोकी, पिछले सभी एपिसोड भी हटाए
House Arrest Streaming Stop: एक्शन में उल्लू ऐप.. एजाज खान के रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ की स्ट्रीमिंग रोकी, पिछले सभी एपिसोड भी हटाए
House Arrest Streaming Stop/Image Credit: Ullu App
- उल्लू ऐप ने एजाज खान के रिएलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ की स्ट्रीमिंग रोकी
- उल्लू ऐप ने ‘हाउस अरेस्ट’ के पिछले सभी एपिसोड भी हटा दिए
- ‘हाउस अरेस्ट’ 11 अप्रैल से उल्लू ऐप पर दिखाया जा रहा था
House Arrest Streaming Stop : मुंबई। उल्लू ऐप ने विवादास्पद कंटेंट को लेकर छिड़े विवाद के बाद अभिनेता एजाज खान के रिएलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ की स्ट्रीमिंग रोक दी और पिछले सभी एपिसोड हटा दिए हैं। उल्लू ऐप पर शुक्रवार को ढूंढने पर ‘हाउस अरेस्ट’ शो का कोई परिणाम नहीं मिला।
House Arrest: ‘हम 18 साल के हैं और अगर हम सहज हैं तो किसी और को इसकी परवाह क्यों?’, House Arrest को लेकर एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ
शो को लेकर विवाद उस समय हुआ जब एक वीडियो क्लिप में एजाज खान को महिला प्रतियोगियों पर कैमरे के सामने अंतरंग और अनुचित हरकतें करने के लिए दबाव डालते हुए देखा गया। इस क्लिप के वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा बढ़ गया।
Read More: Week 16 BARC TRP Ratings: IPL 2025 की गर्मी ने छुड़ाए टीवी सीरियल्स के पसीने, मुंह के बल गिरी अनुपमा समेत इन शो की टीआरपी
राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने शुक्रवार को विवाद पर स्वत: संज्ञान लेते हुए उल्लू ऐप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विभु अग्रवाल और ‘बिग बॉस’ के पूर्व प्रतिभागी खान को तलब किया तथा शो के कंटेंट की कड़ी निंदा की। दोनों को नौ मई को आयोग के समक्ष पेश होने को कहा गया है। ‘हाउस अरेस्ट’ 11 अप्रैल से उल्लू ऐप पर दिखाया जा रहा था।

Facebook



