House Arrest: ‘हम 18 साल के हैं और अगर हम सहज हैं तो किसी और को इसकी परवाह क्यों?’, रियलिटी शो House Arrest को लेकर एक्ट्रेस ने कह दी ये बात
Gahana Vashisht on reality show House Arrest: प्रतियोगी और अभिनेत्री गहना वशिष्ठ ने सफाई देकर आग में घी डालने का काम किया है। उसने स्पष्ट रूप से कहा, "हम 18 साल के हैं, और अगर हम सहज हैं, तो किसी और को इसकी परवाह क्यों है?"
- विवादास्पद रियलिटी शो #HouseArrest को लेकर हंगामा
- आलोचकों ने की पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग
नईदिल्ली: Gahana Vashisht on reality show HouseArrest सोशल मीडिया पर विवादास्पद रियलिटी शो #HouseArrest को लेकर हंगामा मचा हुआ है।जिसकी मेजबानी एजाज खान कर रहे हैं और आलोचकों ने भारतीय संस्कृति को प्रदूषित करने का आरोप लगाते हुए इस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
Gahana Vashisht on reality show HouseArrest विरोध के बीच, प्रतियोगी और अभिनेत्री गहना वशिष्ठ ने सफाई देकर आग में घी डालने का काम किया है। उसने स्पष्ट रूप से कहा, “हम 18 साल के हैं, और अगर हम सहज हैं, तो किसी और को इसकी परवाह क्यों है?”
Contestant Gahana Vashisht’s Shameless Defence
We are 18, and if we’re comfortable, why does anyone else care?
Social media is in an uproar over the controversial reality show #HouseArrest, hosted by Eijaz Khan with critics slamming it for polluting Indian… https://t.co/DF3PAvHyfF pic.twitter.com/8VcGeYPYJS
— Atulkrishan (@iAtulKrishan1) May 2, 2025
आपको बता दें कि उल्लू ऐप के शो हाउस अरेस्ट एक बड़े विवाद में फंस गया है। इसके हालिया एपिसोड के बाद दर्शकों में सोशल मीडिया पर इस शो पर अश्लीलता फैलाने को लेकर नाराजगी है। शो में सेक्स पोजिशन से लेकर ‘किस’ करने के तरीकों को लेकर गेम खिलाने के टास्क दिए जा रहे हैं। इन्हें देखकर हर कोई शर्मसार हो रहा है।
इस शो के क्लिप्स सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। कई नेताओं और यूजर्स ने इस शो के क्लिप्स शेयर कर कार्रवाई करने करने की मांग की है। राज्यसभा सांसद और उद्धव ठाकरे गुट की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर चल रहे रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ में अश्लीलता को लेकर चिंता जताई है।
read more: हमें अलग-अलग देशों में वितरण नेटवर्क स्थापित करने की जरूरत : आमिर खान
रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ में क्या?
‘हाउस अरेस्ट’ शो उल्लू ऐप पर स्ट्रीम हो रहा है और ये शो बिग बॉस की तर्ज पर एक रियलिटी फॉर्मेट में बनाया गया है। इसमें प्रतिभागियों को एक घर में बंद किया जाता है जहां वे कैमरों की निगरानी में रहते हैं। प्रतियोगी कैमरे के सामने सेक्स की पोजिशन समझा रहे हैं और कपड़े उतारने की प्रतियोगिता में हिस्सा लेते दिख रहे हैं। इनमें कुछ ने अपने पैंट और कुछ ने ब्रा तक उतार दी, जिससे शो पर अश्लीलता फैलाने के गंभीर आरोप लग रहे हैं।
read more: आज की बारिश व्यवस्था के लिए चेतावनी, पिछली सरकार ‘विकास में पीछे रही’: दिल्ली की मुख्यमंत्री

Facebook



