House Arrest: ‘हम 18 साल के हैं और अगर हम सहज हैं तो किसी और को इसकी परवाह क्यों?’, रियलिटी शो House Arrest को लेकर एक्ट्रेस ने कह दी ये बात

Gahana Vashisht on reality show House Arrest: प्रतियोगी और अभिनेत्री गहना वशिष्ठ ने सफाई देकर आग में घी डालने का काम किया है। उसने स्पष्ट रूप से कहा, "हम 18 साल के हैं, और अगर हम सहज हैं, तो किसी और को इसकी परवाह क्यों है?"

House Arrest: ‘हम 18 साल के हैं और अगर हम सहज हैं तो किसी और को इसकी परवाह क्यों?’, रियलिटी शो House Arrest को लेकर एक्ट्रेस ने कह दी ये बात
Modified Date: May 2, 2025 / 04:47 pm IST
Published Date: May 2, 2025 4:32 pm IST
HIGHLIGHTS
  • विवादास्पद रियलिटी शो #HouseArrest को लेकर हंगामा
  • आलोचकों ने की पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग

नईदिल्ली: Gahana Vashisht on reality show HouseArrest सोशल मीडिया पर विवादास्पद रियलिटी शो #HouseArrest को लेकर हंगामा मचा हुआ है।जिसकी मेजबानी एजाज खान कर रहे हैं और आलोचकों ने भारतीय संस्कृति को प्रदूषित करने का आरोप लगाते हुए इस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

Gahana Vashisht on reality show HouseArrest विरोध के बीच, प्रतियोगी और अभिनेत्री गहना वशिष्ठ ने सफाई देकर आग में घी डालने का काम किया है। उसने स्पष्ट रूप से कहा, “हम 18 साल के हैं, और अगर हम सहज हैं, तो किसी और को इसकी परवाह क्यों है?”

आपको बता दें कि उल्लू ऐप के शो हाउस अरेस्ट एक बड़े विवाद में फंस गया है। इसके हालिया एपिसोड के बाद दर्शकों में सोशल मीडिया पर इस शो पर अश्लीलता फैलाने को लेकर नाराजगी है। शो में सेक्‍स पोजिशन से लेकर ‘किस’ करने के तरीकों को लेकर गेम खिलाने के टास्‍क दिए जा रहे हैं। इन्‍हें देखकर हर कोई शर्मसार हो रहा है।

इस शो के क्‍लिप्‍स सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। कई नेताओं और यूजर्स ने इस शो के क्‍लिप्‍स शेयर कर कार्रवाई करने करने की मांग की है। राज्यसभा सांसद और उद्धव ठाकरे गुट की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर चल रहे रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ में अश्लीलता को लेकर चिंता जताई है।

read more:  हमें अलग-अलग देशों में वितरण नेटवर्क स्थापित करने की जरूरत : आमिर खान

रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ में क्या?

‘हाउस अरेस्ट’ शो उल्लू ऐप पर स्ट्रीम हो रहा है और ये शो बिग बॉस की तर्ज पर एक रियलिटी फॉर्मेट में बनाया गया है। इसमें प्रतिभागियों को एक घर में बंद किया जाता है जहां वे कैमरों की निगरानी में रहते हैं। प्रतियोगी कैमरे के सामने सेक्स की पोजिशन समझा रहे हैं और कपड़े उतारने की प्रतियोगिता में हिस्सा लेते दिख रहे हैं। इनमें कुछ ने अपने पैंट और कुछ ने ब्रा तक उतार दी, जिससे शो पर अश्लीलता फैलाने के गंभीर आरोप लग रहे हैं।

read more:   आज की बारिश व्यवस्था के लिए चेतावनी, पिछली सरकार ‘विकास में पीछे रही’: दिल्ली की मुख्यमंत्री


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com