Tunisha Sharma Suicide Case News : शीजान खान की फैमिली के सपोर्ट में उतरीं ये बोल्ड एक्ट्रेस, बोली – ‘लव जिहाद…’
Urfi Javed support Sheezan Khan's family : उर्फी जावेद इस बार तुनिषा शर्मा मौत मामले को लेकर शीजान खान और उनके परिवार का समर्थन करती नजर आईं। उर्फी ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, कि 'मुझे लगता है क्लीयर हो गया है कि ये लव-जिहाद नहीं है।
Entry of secret girlfriend in Tunisha case
Urfi Javed support Sheezan Khan’s family : मुंबई। अपने सनकी फैशन सेंश की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहने वालीं एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद, तुनिषा शर्मा मौत मामले को लेकर शीजान खान और उनके परिवार का समर्थन करती नजर आईं। इस बार उर्फी इंस्टाग्राम पर शीजान खान की फैमिली के बारे में बात करती दिखीं। बता दे कि तुनिशा सुसाइड केस में एक्टर शीजान खान जेल में हैं। तुनिशा की मां वनिता शर्मा ने शीजान को उनकी बेटी की मौत का जिम्मेदार ठहराया है, वहीं शीजान की मां और बहनों का कहना कि उनका बेटा बेकसूर है।
शीजान की फैमिली के सपोर्ट में उर्फी
Urfi Javed support Sheezan Khan’s family : तुनिशा अपनी लाइफ को लेकर परेशान चल रही थीं। इसलिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया। शीजान की बहन फलक नाज ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे मामले में उनके भाई को गलत ठहराया जा रहा है। फलक नाज का वीडियो देखने के बाद उर्फी जावेद भी अपनी राय रखे बिना नहीं रह पाईं।
स्वरा भास्कर को फिर से हुआ प्यार..! मिस्ट्री मैन संग तस्वीरें शेयर कर उड़ा दिए फैंस के होश
लव-जिहाद नहीं है – उर्फी जावेद
Urfi Javed support Sheezan Khan’s family : उर्फी ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, कि ‘मुझे लगता है क्लीयर हो गया है कि ये लव-जिहाद नहीं है। उम्मीद करती हूं कि शीजान और उनकी फैमिली को इससे डील करने की ताकत मिले। तुनिशा लंबे समय से डिप्रेशन में थी। काश उसे मदद मिल पाती, तो वो खुद को इतना मजबूर फील ना करती। उर्फी ने ये पोस्ट शेयर करके साफ कर दिया कि उन्हें तुनिशा के लिए दुख है, लेकिन वो शीजान की फैमिली के लिये भी चिंतित हैं।

Facebook



