उर्फी जावेद ने दिया बॉयफ्रेंड को धोखा, आशिक ने खुद को मार ली गोली! देखिए VIDEO
Urfi Javed cheated on boyfriend, boy shot himself : उर्फी जावेद ने दिया बॉयफ्रेंड को धोखा, आशिक ने खुद को मार ली गोली! देखिए VIDEO
Urfi Javed Viral Video
Urfi Javed Viral Video : मुंबई। सोशल मीडिया पर अपनी अदाएं दिखाने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चा में हैं। उर्फी जावेद अपने अतरंगी ऑउटफिट को लेकर अक्सर खबरों में बनी रहती हैं। इस बार मामला थोड़ा अलग है। इस बार उर्फी अपने एक नए म्यूजिक वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं। उर्फी जावेद का नया गाना यूट्यूब पर रिलीज हो गया है। इस गाने को उर्फी जावेद के फैंस को बहुत पसंद आ रहा है।
बता दें बिग बॉस में आईं उर्फी रोज नए फैशन से फैंस को अमेज तो करती ही हैं, लेकिन इस बारी उन्होंने इस रोमांटिक गाने से सबका दिल जीत लिया है। ये उर्फी जावेद पर फिल्माया गया ये गाना आदित्य यादव ने गाया है। इसे प्रोड्यूस इडियोटिक मीडिया ने किया है। उर्फी इस गाने में बेहद खूबसूरत लुक्स में नजर आ रही हैं। उर्फी के इस ने नए गाने को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है।
इस गाने में उर्फी अपने बॉयफ्रेंड को धोखा देती दिख रही हैं। बॉयफ्रेंड उनसे टूट कर प्यार करता है, लेकिन उर्फी के धोखे से दुखी बॉयफ्रेंड अपनी जान ले लेता है। जिसके बाद उर्फी बेबस सी वहीं बैठ जाती है। बता दें 6 घंटे पहले रिलीज हुए इस गाने को अब तक 12 हजार व्यूज मिले हैं। कमेंट्स में लोग उर्फी और आदित्य की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Facebook



