Urvashi Rautela viral video: उर्वशी रौतेला ने किया रिषभ पंत को प्रपोज! बार बार i love you कह के मांग रही रिप्लाई, सामने आया वीडियो.. जानें पूरी खबर
Urvashi Rautela viral video, she is proposing someone so many time and ask for reply, the users said this video is dedicated to reshabh pant
urvashi rautela viral video
Urvashi Rautela viral video”: सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉलीबुड की हॉट अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का वीडियों खासा वायरल हो रहा हैं। वीडियो में उर्वशी बार बार किसी को आईलवयू कहने को बोल रही हैं। हाल ही में उर्वशी और रिषभ पंत को लेकर भी खूब बातें मार्केट में हो रही हैं। उसी कड़ी ये वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स के लिए एक बड़ा कंफर्मेशन नजर आ रहा हैं। जिस पर उर्वशी का बयान भी सामने आया है। टीम इंडिया के दमदार बल्लेबाज रिषभ पंत के लिए लोग कह रहे हैं कि ये वीडियो पोस्ट किया गया हैं। लेकिन सच्चाई कुछ और ही बयां कर रही हैं।
मीडिया को बताई वीडियो के पीछे की सच्चाई
Urvashi Rautela viral video वीडियो के वायरल होने के बाद खुद उर्वशी मीडिया के सामने आईं और वीडियो के पीछे की सच्चाई बताई हैं। वीडियो को लेकर उर्वशी ने कहा कि यह एक फिल्म के लिए प्रैक्टिस डारेक्टशन सीन था। जो कि मुझे परफॉर्म करना था। वीडियों किसी निजी व्यक्ति के लिए नहीं हैं। ना ही फैन फॉलोइंग के लिए कही डाला गया हैं। यह वीडियों किसी ने वायरल किया हैं।
यहां देखें वीडियो
Urvashi Rautela viral video आपको बता दें कि यह वीडियो ट्वीटर पर अल्टर ईगो पेज पर अप्लोड किया गया है। जिसमें कहा गया हैं कि यह वीडियो रिषभ पंत के लिए डेडिकेटेड हैं। वीडियो को और भी प्लैटफॉर्म अलग अलग यूजर्स ने अपलोड किया हैं। वीडियो देख कर आप अपना जबाब जरुर बताएं।
#RishabhPant trying to focus on cricket to cement his position in the playing XI
Meanwhile, #UrvashiRautela.. pic.twitter.com/3yKbYszsGv
— Alter Ego (@imAlter_ego) October 11, 2022

Facebook



