वरूण बने कटप्पा प्रभास को मारी तलवार

वरूण बने कटप्पा प्रभास को मारी तलवार

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 09:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

 

अमरेंद्र बाहुबली को ढूढना बेहद मुश्किल हैं लेकिन आखिरकार उनके दुर्लभ दर्शन हो ही गए… हाल ही में बाहुबली यानि प्रभास को मुंबई एयरपोर्ट पर देख गया…जहां आंखों में चश्मा…नीले रंग की टी-शर्ट में प्रभास बेहद स्टाइलिश और कूल लग रहे थे….लेकिन सब इस बात से हैरान हैं कि मुंबई में वो आखिर क्या कर रहे है?  क्या वो अपनी फिल्म ‘साहो’ की शूटिंग मुंबई में करने वाले है ?.. या फिर माजरा कुछ और है तो हम आपको बतादें कि प्रभास फिल्म बाहुबली की सुपर सक्सेस के बाद महिनेभर की छुट्टियों पर अमेरिका गए हुए थे वो भी किसी गुमनाम जगह पर….और वहां से लौटकर वो सीधे मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए…लेकिन वो ऐसे ही मुंबई एयरपोर्ट पर नहीं दिखे…इसके पीछे का कारण हैं करण जौहर।

दरअसल प्रभास के लौटने की खुशी में पार्टी मेकर करण जौहर ने बॉलीवुड स्टार्स के लिए एक ग्रैंड पार्टी रखी थी…इस पार्टी में रणबीर कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा,…वरुण धवन आलिया भट्ट प्रभास और राणा दुग्गबाती भी शामिल हुए….करण जौहर की पार्टी में प्रभास अपने खास दोस्त राणा दुग्गबती के साथ पहुंचे….लेकिन पार्टी में प्रभास के साथ वो हुआ….जो उन्होंने सोचा नहीं था…एक्टर वरूण धवन ने कट्टपा बनकर बाहुबली प्रभास की पीठ पर वार कर दिया…. 

जैसे  ही प्रभास यूथ आइकॉन स्टार वरुण धवन से मिलने के लिए पहुंचे….उन्होंने कटप्पा की तलवार से बाहुबली पर वार कर दिया…..आपको बतादें कि ये वही तलवार है जो फिल्म प्रमोशन के दौरान करण जौहर को बाहुबली के डायरेक्टर राजा मौली ने गिफ्ट के तौर पर दी थी… और वरुण ने अपनी और प्रभास की ये फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है… जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया है कि दुनियाभर के इतिहास में सिर्फ 2 लोगों ने ही बाहुबली के पीठ में तलवार मारी है पहले कटप्पा और दूसरा मैं खुद….वैसे वरुण की इस फोटो पर प्रभास ने भी रीपोस्ट किया है…तो देखा ना आपने प्रभास ने आते ही बॉलीवुड स्टार्स और फिल्ममेकर्स से मुलाकात कर ली है…अब देखना ये है कि बाहुबली को कौन सा फिल्ममेकर अपनी फिल्म में साइन करता है।