Vicky Kaushal और Katrina Kaif की मेहंदी सेरेमनी में हुआ था जबरदस्त धमाल, ढोल की थाप पर जमकर नाचे दोनों, देखें Latest Photos
Vicky Kaushal and Katrina Kaif's Mehndi Ceremony had a stellar performance, both danced fiercely to the beat of the dhol
- Vicky katrina ki shaadi कटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों ने 9 दिसंबर को राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट होटल में बड़ी के धूमधाम के साथ सात फेरे लिए। (फोटो साभार : Instagram @katrinakaif)
- Vicky katrina ki shaadi Photos कटरीना और विक्की ने अपनी शादी में हाई सिक्योरिटी रखी थी, जिस वजह से कपल के कोई भी फंक्शन की तस्वीरें सामने नहीं आ पाई थीं। लेकिन अब शादी के बाद कपल अपनी प्री-वेडिंग रस्मों की तस्वीरें शेयर कर फैंस को खुश कर रहा है। (फोटो साभार : Instagram @katrinakaif)
- Vicky katrina Marriage कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपनी मेंहदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दोनों काफी धमाल मचाते दिख रहे हैं। (फोटो साभार : Instagram @katrinakaif)
- Actress Katrina kaif Big Disclosure
- Vicky katrina Marriage Pics वहीं एक फोटो में कटरीना अपने भाई-बहन के साथ डांस करती दिख रही हैं। इन तस्वीरों में कटरीना और विक्की एक साथ काफी सुंदर और खुश लग रहे हैं। (फोटो साभार : Instagram @katrinakaif)
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

Facebook







