छत पर पति संग रोमांस करने लगी सपना चौधरी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल
Video of Sapna Chowdhary romance with her husband went viral सपना चौधरी अपने डांस के दम पर हरियाणा से उठकर पूरे भारत के पटल पर छा गईं
Video of Sapna Chowdhary romance
Video of Sapna Chowdhary romance : मुंबई। सपना चौधरी अपने डांस के दम पर हरियाणा से उठकर पूरे भारत के पटल पर छा गईं। आज सपना को डांसिंग क्वीन के नाम से जाना जाता है। सपना चौधरी पूरे देश में शो करती हैं और लाखों रुपये लेती हैं। सपना चौधरी के गाने भी यूट्यूब पर भी जमकर ट्रेंड करते हैं।
सपना को गानों पर मिलियन्स में व्यूज आते हैं। सपना चौधरी ने साल 2020 में वीर साहू से शादी की थी। शादी के कई महीनों तक सपना ने इसे राज रखा। लेकिन प्रेग्नेंट होने के बाद सपना ने अपनी शादी को सार्वजनिक कर दिया। सपना की लवस्टोरी भी किसी हिंदी फिल्म की कहानी की तरह है।
फिल्मी कहानी से कम नहीं है सपना चौधरी की लवस्टोरी
Video of Sapna Chowdhary romance : सपना चौधरी अपनी निजी जिंदगी को काफी सीक्रेट रखती हैं। सपना चौधरी के पति वीर साहू भी संगीत के महारथी हैं और म्यूजिक वीडियो वीडियोज बनाते हैं। वीर साहू भी हरियाणवी के गानों के मास्टर हैं और कई हिट वीडियोज दे चुके हैं। सपना और वीर की मुलाकात साल 2016 में हुई थी। वीर की सादगी और मासूमियत पर सपना चौधरी का दिल आ गया था।
पहली बार अपनी मुलाकात को याद करते हुए सपना एक इंटरव्यू में बताती हैं, ‘साल 2016 में पहली बार एक ईवेंट के दौरान मेरी वीर से मुलाकात हुई थी। पहली बार मुझे वीर खड़ूस लगे थे। वीर शांत स्वभाव के हैं और कम बात करते हैं। इसी बात पर मेरा दिल आ गया था।’
View this post on Instagram
Video of Sapna Chowdhary romance : सपना पहली मुलाकात के बाद वीर को खास याद नहीं रख पाईं और वीर ने भी सपना ने बात करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। हालांकि दूसरी बार मुलाकात के बाद सपना ने खद जाकर वीर से बात करना शुरू कर दिया। सपना अपनी दूसरी मुलाकात के बारे में बात करते हुए बताती हैं, ‘दूसरी बार मैंने वीर से बात करना शुरू किया। वीर के सादगी पर उनका दिल आ गया. वीर काफी कम बात करते हैं और मजाक तक नहीं करते।’

Facebook



