Vidya balan ने बनारसी साड़ी में किया फोटो शेयर, अदाएं देख दीवाने हुए फैंस देखें तस्वीरें
Vidya balan shared a photo in a Banarasi sari, fans are crazy about her looks
- Vidya balan बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस विद्या बालन ने हाल में सोशल मीडिया पर एक देसी लुक वाली अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह साड़ी पहने नजर आ रही हैं। (फोटोज साभार – @balanvidya )
- Vidya balan Latest Pics विद्या बालन ने एक लाल रंग की साड़ी में खुद की शानदार तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है। (फोटोज साभार – @balanvidya )
- Vidya balan Hot एक्ट्रेस ने फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फैंस के साथ शेयर की हैं, एक्ट्रेस एक नए तरह के हेयर स्टाइल में नजर आ रही हैं। (फोटोज साभार – @balanvidya )
- Vidya balan Instagram Pics फोटोज में एक्ट्रेस का देसी अवतार देखते ही बनता है। वह अपनी सजीली आंखों, कम मेकअप और सोने की बालियों में बहुत अच्छी लग रही हैं। (फोटोज साभार – @balanvidya )
- Vidya balan In Banarasi Saree विद्या ने रिसेन्टली अपने सोशल मीडिया पर लाल रंग की साड़ी में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह किसी हुस्न परी से कम नहीं लग रही हैं। (फोटोज साभार – @balanvidya )
- Vidya balan Images हसीना ने इस बनारसी साड़ी को फैशन डिजाइनर गौरंग शाह के कलेक्शन से पिक किया था, जिसे बनाने में सिल्क जैसे फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया था। (फोटोज साभार – @balanvidya )
- Actress Vidya balan विद्या की इस साड़ी पर जरी मोटिफ्स बने नजर आ रहे थे, जिन्हें बारीक सिल्वर की तारों से उकेरा गया था। वहीं इसके बॉर्डर पर हेवी जरी वर्क वाली चौड़ी पट्टी को जोड़ा गया था और पल्लू पर भी मैचिंग एंब्रॉइडरी नजर आ रही थी। (फोटोज साभार – @balanvidya )
- Vidya balan Photos अदाकारा ने अपनी इस साड़ी के साथ मैचिंग यू नेकलाइन वाला ब्लाउज वेअर किया था, जिसमें थ्री फोर्थ स्लीव्स दी गई थीं। (फोटोज साभार – @balanvidya )
- Vidya balan Pic हसीना ने अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए कानों में फूल के आकार वाले स्टड्स और हाथों में कड़े पहने थे। (फोटोज साभार – @balanvidya )
- Vidya balan Hot Pic वहीं विद्या ने मेकअप के लिए डेवी फाउंडेशन, रेड लिप्स, स्मोकी आईज के साथ बालों को स्लीक पोनी में स्टाइल किया था। (फोटोज साभार – @balanvidya )

Facebook












