बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला विद्युत जामवाल का जादू, जानिए IB71 ने कितने करोड़ की कमाई की…

बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला विद्युत जामवाल का जादू : Vidyut Jammwal's magic did not work at the box office, know how many crores IB71 earned...

  •  
  • Publish Date - May 15, 2023 / 04:31 PM IST,
    Updated On - May 15, 2023 / 04:31 PM IST

मुंबई । विद्युत जामवाल की नई फिल्म IB71 सिनेमाघरों में स्ट्रगल कर रही है। IB71 को रिव्यू तो अच्छे मिल रहे है लेकिन फिल्म के कलेक्शन उम्मीद के मुताबिक निकल कर सामने नहीं आ रहे है। IB71 एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है। जिसकी कहानी काफी ज्यादा रोमांच से भरपूर है। IB71 एक ऐसी स्पाई थ्रिलर फिल्म है, जो वास्तविकता के काफी नजदीक है।

यह भी पढ़े ; शिक्षा के मंदिर में ही महफूज नहीं है छात्राएं, कम्प्यूटर टीचर ने ही 12 स्टूडेेंट से साथ किया ये घिनौना काम, 3 पर गिरी निलंबन की गाज 

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श कि माने तो IB71 ने अपने पहले दिन 1 करोड़ 67 लाख, दूसरे दिन 2 करोड़ 51 लाख और तीसरे दिन 3 करोड़ 18 लाख का कलेक्शन किया। शुरुआती तीन दिनों में IB71 ने 7 करोड़ 36 लाख का कलेक्शन कर लिया है।

यह भी पढ़े ; कूनो नेशनल पार्क में मां ज्वाला के साथ मस्ती करते दिखे शावक, देखें वीडियो