विक्रम ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, चार दिनों मे की 200 करोड़ की धाकड़ कमाई…
Vikram created panic at the box office, earned 200 crores in four days : कमल हासन की बहुप्रतिक्षित फिल्म विक्रम बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। अपने रिलीज के तीन 4 दिनों के भीतर फिल्म ने दुनियाभर से 200 करोड़...
मुंबई । कमल हासन की बहुप्रतिक्षित फिल्म विक्रम बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। अपने रिलीज के तीन 4 दिनों के भीतर फिल्म ने दुनियाभर से 200 करोड़ की कमाई कर ली है। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म मेगास्टार कमल के अलावा फहाद फैसल और विजय सेतुपति जैसे दिग्गज स्टार नजर आए है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
#Vikram enters the ₹ 200 Crs WW Gross Club.. 🔥
— Ramesh Bala (@rameshlaus) June 7, 2022
फिल्म की कहानी के ड्रग रैकेट के आस पास बुनी गई है। कमल हासन और उनकी टीम एक एक करके सिस्टम और समाज को नशे की राह में धकेलने वालों के खिलाफ लड़ाई लड़ती है। इस दौरान उनका सामना चंदन ( विजय सेतुपति ) और अमर ( फहाद ) के साथ होती है। विजय फिल्म में ग्रे शेड में है जबकि फहाद स्पेशल ऑफिसर के रोल में है। इन तीनो स्टार के ईर्द गिर्ध विक्रम फिल्म की कहानी लिखी गई है।

Facebook



