viral Video : एक ऐसा जानवर जो पानी में दौड़ता है! वीडियो देख हैरान हो जाएंगे आप
that runs in water! you will be surprised to see the video एक ऐसा जानवर जो पानी में दौड़ता है! वीडियो देख हैरान हो जाएंगे
viral Video: इन दिनों शोसल मीडिया एक शानदार वीडियो ट्रेंड कर रहा है। जिसमें एक जानवार जिसका नाम मूज है वो पानी पर दौड़ते हुए दिख रहा है। वीडयो को एक चलती नाव से रेकॉर्ड किया गया है। जिसे देखने पर ये मालूम होता है कि ये पॉसिबल नहीं है। आम तौर पर मूज पानी में तैरते हैं लेकिन ये वीडियो देख आप भी कहेंगे ये तो इंपॉसिबल हैं। वीडियो नीचे दिया जा रहा है। आप पहले वीडियो का आनंंद प्राप्त करें।
वीडियो को देख कर यूजर का रिएक्शन देखने लायक है। वीडियो में वो जीव जिसको मूज के नाम से बुलाते हैं। वो तैरने की जगह उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में 23 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। साथ ही साथ एक लाख यूजर ने इसे लाइक भी किया है। वीडियो में दिख रहा मूज नही पार कर रहा होता है। तभी एक नाव वहां से गुजरती है जिसको भांपते ही । मूज अपनी रफ्तार और बढ़ा देता है। वायरल वीडियो को यूनीलैंड नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है।
View this post on Instagram

Facebook



