Vishal Dadlani Quits Indian Idol/ Image Credit: Vishal Dadlani Instagram
मुंबई: Vishal Dadlani Quits Indian Idol: सिंगर विशाल ददलानी से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, सिंगर विशाल ददलानी ने सिंगिंग शो ‘इंडियन आइडल’ छोड़ने का ऐलान किया है। विशाल ददलानी ने कहा कि वह छह साल तक ‘इंडियन आइडल’ का जज रहने के बाद अब इस रियलिटी शो को छोड़ रहे हैं। सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर एक वीडियो में ददलानी रियलिटी शो के अपने साथी जजों श्रेया घोषाल और बादशाह के साथ नजर आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि, ‘मेरे पास बस इतना ही है दोस्तों, लगातार छह सीजन के बाद आज रात ‘इंडियन आइडल’ में जज के तौर पर मेरा आखिरी ‘एपिसोड’ है।
Vishal Dadlani Quits Indian Idol: विशाल ददलानी ने आगे कहा कि, मुझे उम्मीद है कि शो को मेरी उतनी ही याद आएगी जितनी मुझे इसकी याद आएगी। श्रेया, बादशाह, आदि, आराधना, चित्रा, आनंद जी, सोनल, प्रतिभा, साहिल, सलोनी, मुस्कान, अभिशा समेत पूरी निर्माता टीम, विलास, पाक्या, कौशिक (पिंकी) और सभी सह-जज, गायक और संगीतकार सभी का शुक्रिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब संगीत तैयार करने, संगीत समारोहों में भाग लेने और कभी मेकअप नहीं करने का समय आ गया है।
विशाल ददलानी ने कहा कि, वह हर साल छह महीने तक ‘मुंबई में फंसे’ नहीं रह सकते। उन्होंने कहा, ‘‘अलविदा यारो, सीजन-6 में जितना मजा किया उससे भी ज्यादा याद आएगी। इस कार्यक्रम की बदौलत हक से ज्यादा प्यार मिला है। इस रियलिटी शो में विशाल बतौर जज 2018 में शामिल हुए थे।