Vivek Agnihotri’s statement on “Brahmastra” : नई दिल्ली – बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र बीते दिन थिएटर्स पर दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म के बजट और मेकिंग को लेकर एक के बाद एक बयान सामने आ रहे हैं। अब हाल ही में फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री ने भी ब्रह्मास्त्र और बॉलीवुड इंडस्ट्री पर अपना रिएक्शन दिया है। दरअसल, विवेक अग्निहोत्री ने एक ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। विवेक ने ट्वीट करते हुए लिखा, दिक्कत ये है कि बॉलीवुड में सब कुछ झूठ के आधार पर चलता है और इसकी कोई जवाबदेही नहीं है, ऐसे में कोई भी इंडस्ट्री लंबा नहीं चल सकती, जो आर एंड डी में 0 प्रतिशत इन्वेस्ट करती है और सितारों पर 70 से 80 प्रतिशत पैसा बहाती है। बता दें कि इससे पहले भी विवेक अग्निहोत्री ब्रह्मास्त्र पर बात करते हुए इस फिल्म के डायरेक्टर्स और सितारों को खरी खोटी सुना चुके हैं।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Problem is everything runs on fakeness in Bollywood. And nobody is answerable. No industry can survive which invests 0% in R&D and wastes 70-80% money on stars.
“Brahmastra wipes out over ₹800 crore wealth of PVR and Inox investors | Business Insider https://t.co/ZgHOlzBm3H
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) September 9, 2022
read more : 2023 विस चुनाव में यह पार्टी भी लड़ेगी चुनाव, उतार सकती है इतने उम्मीदवार