नई दिल्ली। हरियाणा की सनसनी सपना चौधरी ने WWE की रिंग पर जमकर कमर लचकाया है। सपना चौधरी के इस नए वीडियो में WWE के रिंग में जमकर लटके-झटके दिखा रही हैं। इस वीडियो में WWE के रिंग में सपना चौधरी राखी सावंत के साथ डांस कर रही हैं, दोनों ही स्टेज के ऊपर कहर ढाह रही हैं, और डांस का मुकाबला कर रही हैं।
वैसे भी इन दिनों राखी सावंत और सपना चौधरी की दोस्ती काफी देखी जा रही है। दोनों ने मिलकर कुश्ती के इस रिंग में आग लगा दी है। ये वीडियो हिमाचल प्रदेश के मंडी का है, जहां WWE की रेस्लिंग का आयोजन किया गया था, और आयोजन में राखी सावंत और सपना चौधरी को गेस्ट अपीरिएंस के बुलाया गया था।
वेब डेस्क, IBC24