Saif Ali Khan Attack Case: हमले के दिन क्या हुआ था सैफ के साथ, चार्जशीट में करीना ने खोला हर एक राज
Saif Ali Khan Attack Case: हमले के दिन क्या हुआ था सैफ के साथ, चार्जशीट में करीना ने खोला हर एक राज
Saif Ali Khan Attack Case | Photo Credit: IBC24
- सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ था और पुलिस ने 1613 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की।
- करीना कपूर ने हमले की रात की पूरी घटना पुलिस को बताई, जिसमें सैफ और हमलावर के बीच झड़प का विवरण है।
- नैनी गीता को भी हमलावर ने हमला कर घायल किया, और करीना ने तुरंत गीता को बाहर निकालने की बात कही।
मुंबई: Saif Ali Khan Attack Case 16 जनवरी को एक चौंकाने वाली खबर आई, जब बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके बांद्रा वाले घर में चाकू से हमला किया गया था। यह घटना इतनी हैरान करने वाली थी कि सब लोग दंग रह गए। तुरंत ही सैफ को अस्पताल ले जाया गया और पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी। अब, इस केस में एक नया मोड़ आया है क्योंकि पुलिस ने बांद्रा कोर्ट में 1613 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है।
क्या है इस चार्जशीट में?
Saif Ali Khan Attack Case पुलिस की चार्जशीट में कई अहम बातें सामने आई हैं। सबसे खास यह कि सैफ की पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर का बयान भी इसमें शामिल किया गया है। करीना ने बताया कि जिस रात यह हमला हुआ, वह अपनी एक दोस्त से मिलने गई थीं। इस दौरान उनका बेटा जेह की नैनी (देखभाल करने वाली महिला) चिल्लाते हुए बाहर आई। करीना ने उस रात की पूरी घटना को पुलिस को विस्तार से बताया।
करीना ने खोला राज
चार्जशीट के अनुसार, करीना कपूर ने बताया कि सैफ अली खान ने लुटेरे से पूछा कि वह कौन है? क्या चाहता है? इसके बाद सैफ और हमलावर के बीच झड़प शुरू हो गई। सैफ ने हमलावर को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन उसने चाकू चला दी जो सैफ की गर्दन, पीठ और हाथों पर लगा। तभी दूसरी नैनी गीता मदद के लिए आई, लेकिन हमलावर ने उस पर भी हमला किया। इससे उसके हाथ में चोट लग गई।
चार्जशीट के मुताबिक, करीना ने अपने बयान में यह भी कहा कि सैफ ने हमलावर को बड़ी ज़ोर से पकड़ लिया था, लेकिन उसने चाकू से उसकी गर्दन, पीठ और हाथों पर हमला कर दिया। वहीं जब दूसरी नैनी गीता ने सैफ की मदद करने की कोशिश की तब हमलावर ने उस पर भी हमला कर दिया और उसके हाथ में चोट लग गई। गीता को घायल होते देख करीना ने चिल्लाते हुए कहा की जयबाबा (जहांगीर) को जल्दी से बाहर निकालो।

Facebook



