‘अपने ब्रेस्ट का अहसास हुआ तो लगा मैं खत्म हो गई’,SEXUALITY पर मोनिका डोगरा का चौंकाने वाला खुलासा
मोनिका डोगरा ने अपनी सेक्सुअलिटी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। मेरी आजादी खत्म, मैं वूमन बन रही हूं। Shocking revelation of Monica Dogra
Shocking revelation of Monica Dogra
Shocking revelation of Monica Dogra: नई दिल्ली। एक्ट्रेस मोनिका डोगरा ने अपनी सेक्सुअलिटी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। मोनिका ने बताया कि वे पैनसेक्सुअल (वो शख्स जिसे सभी जेंडर आकर्षित करते हैं। वे खुद को जेंडर ब्लाइंड भी मानती हैं। एक वक्त ऐसा था जब वे अपनी सेक्सुअलिटी को लेकर शर्मिंदा थीं। मोनिका ने अपनी सीक्रेट मैरिज के बारे में भी बात की।
मोनिका ने बताया कि कब उन्हें अपनी पैनसेक्सुलिटी के बारे में पता चला। तब वो 5-6 साल पहले ही इस पैनसेक्सुलिटी के बारे में जान गई थी और इसका एहसास भी हो गया था।
वे कहती हैं कि- मैं कुछ दिनों तक टॉमबॉय टाइप सी थी। फिर कुछ दिन हाईपर फेमिनिन हो गई। दोनों तरफ उन्हें एक्सप्रेस करना पसंद था। जब तक मैं कॉलेजी में थी मैंने किसी लड़की को किस नहीं किया, ना ही मेरा सेक्सुअल एक्सपीरियंस रहा। उस समय तक जब तक मैं खुद को स्ट्रेट समझती थी।
Read more:कांग्रेस को बड़ा झटका, एक साथ तीन दिग्गजों ने छोड़ा हाथ का साथ, इस पार्टी में हुए शामिल
Shocking revelation of Monica Dogra: इस एक्सपीरियंस के बाद मुझे अचानक समझ नहीं आया कि मैं कौन हूं। मुझे लगा शायद मैं बायसेक्सुअल हूं। उस समय तक मुझे पैनसेक्सुअलिटी का मतलब नहीं पता था। मगर मुझे पता था कि मुझे फेमिनिन और मसकुलिन एनर्जी पसंद है। फिर बहुत जल्द मोनिका को पैनसेक्सुअलिटी के बारे में पता चला और उन्होंने इसमें खुद को फिट पाया। पिछले साल ही मोनिका डोगरा को अपनी पहचान का पता चला।
Read more: ED ने सोनिया गांधी को फिर भेजा नोटिस, नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर इस दिन होगी पूछताछ
मोनिका ने बताया कि बड़े होते हुए मैंने ज्यादातर वक्त अपनी सेक्सुअलिटी को लेकर शर्मिंदगी महसूस की है। मुझे याद है जब पहली बार मेरे ब्रेस्ट नजर आने लगे। तो मैंने सोचा मेरी जिंदगी खत्म है, मेरी आजादी खत्म, मैं वूमन बन रही हूं।

Facebook



