Who is Preet Jatti Influencer: कमल कौर भाभी के बाद अब प्रीत जट्टी को मिली धमकी, दी ऐसे वीडियो ना शेयर करने की चेतावनी, जानिए कौन है ये पंजाबन गर्ल
Who is Preet Jatti Influencer: कमल कौर भाभी के बाद अब प्रीत जट्टी को मिली धमकी, दी ऐसे वीडियो ना शेयर करने की चेतावनी, जानिए कौन है ये पंजाबन गर्ल
Who is Preet Jatti Influencer: कमल कौर भाभी के बाद अब प्रीत जट्टी को मिली धमकी / Image Source: Preet Jatti Instagram
- प्रीत जट्टी को भी जान से मारने की धमकी मिली
- वीडियो में किया खुलासा
- अमृतपाल सिंह मेहरों पहले भी धमकी दे चुका है
नई दिल्ली: Who is Preet Jatti Influencer सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर कमल कौर भाभी उर्फ कंचन कुमारी की हत्या के बाद अब कई इंस्टाग्राम यूजर्स को धमकियां मिलनी शुरू हो गई है। कमल कौर भाभी की हत्या के बाद अब प्रीत जट्टी नाम की इंस्टा यूजर ने दावा किया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है। प्री जट्टी ने एक वीडियो भी जारी किया है, साथ ही उन्होंने धमकी मिलने का वीडियो भी बनाकर सोशल मीउिया पर शेयर किया है। बता दें कि कमल कौर भाभी की लाश उनके ही कार में सड़ी गली अवस्था में मिली थी।
Who is Preet Jatti Influencer इंस्टाग्राम यूजर प्रीत जट्टी ने एक वीडियो शेयर कहा कि उन्हें धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है और गानों पर वीडियो पोस्ट न करने की चेतावनी दी जा रही है। उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि कंचन कुमारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी अमृतपाल सिंह मेहरून ने भी उन्हें ज्योतिषी का प्रचार करने पर पहले धमकी दी थी।
बता दें कि कमल कौर भाभी की हत्या की जिम्मेदारी अमृतपाल सिंह मेहरों ने ली थी। अमृतपाल सिंह मेहरों ने कहा है कि खालसा कभी भी महिलाओं पर हमला नहीं करता है, लेकिन जब एक महिला ने हमारे तख्तों पर हमला किया, तो उसे मार दिया गया। कंचन, जिसने सिख इतिहास और संस्कृति को बदनाम करने के लिए कौर नाम का दुरुपयोग किया था, को सजा दी गई है। कुछ समय पहले मेहरों ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट करने को लेकर कंचन को धमकाया भी था।
गौरतलब है कि बुधवार को कमल कौर भाभी की लाश उनके कार में मेडिकल कॉलेज कैंपस में मिली थी। कमल कौर भाभी की लाश सड़ी-गली अवस्था में मिली थी। वहीं, मामले में जब पुलिस ने जांच शुरू की तो सीसीटीवी कैमरे में एक सिख युवक पार्किंग में कार खड़ी करके भागते हुए नजर आया। जबकि लाश का पता 11 जून की शाम करीब आठ बजे तब चला, जब कार से बदबू आने लगी। जिसके बाद पार्किंग में काम करने वाले कर्मचारियों ने पुलिस को बुलाया और उनकी देखरेख में कार खोली गई।
Instagram user Preet Jatti shared a video showing threatening calls she’s receiving. She says she’s being tortured and warned not to post videos on songs. Amritpal Singh Mehron (main accused in Kanchan Kumari murder) also threatened her earlier over promoting an astrologer.… pic.twitter.com/uVQWOH6WQC
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) June 14, 2025

Facebook



