शख्स ने कर दी ऐसी हरकत ..चीख पड़ी बेबी डॉल
शख्स ने कर दी ऐसी हरकत ..चीख पड़ी बेबी डॉल
बेबी डॉल ने उस शख्स से बदला ले लिया है जिसने उसके उपर सांप डाला था, दरअसल ये सांप नकली था सनी किसी फिल्म के सिलसिले में चेयर पर बैठे कुछ सोच रही थी, इस दौरान उनके एक को मेंबर ने उनपर रबर का सांप उनके सिर पर रख दिया था. फिर क्या सनी का जैसे होश ही उड़ गया हो, सनी चीखती हुई शख्स को मारने दौड़ पड़ी थी.
ये भी पढ़ें- मिस्र की माॅडल ने ऐसे केला खाया कि हो गई जेल, देखिए वीडियो
ये भी पढ़ें- दुनिया का पहला ऐसा रोबोट जो लड़ेगा चुना
ये भी पढ़ें-सनी लियोन के पति का फूटा गुस्सा
सनी ने आज उसका बदला ले लिया है. सेम सिचुएशन शख्स चेयर पर बैठा काम कर रहा था. सनी पीछे से आई और उसके दोनों गाल पर केक से वार कर दिया, सनी ने दोनों वीडियो इंस्ट्राग्राम पर शेयर किया है.
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



