शादी में पत्नी ‘पत्रलेखा’ ने भी भरी पति ‘राजकुमार राव की मांग, वायरल हो रहा मजेदार वीडियो
शादी में पत्नी 'पत्रलेखा' ने भी भरी पति 'राजकुमार राव की मांग, वायरल हो रहा मजेदार वीडियो
Rajkummar Rao Patralekhaa Wedding Video
मुंबई। राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और पत्रलेखा (Patralekhaa) की शादी का वीडियो सामने आ गया है। 15 नवंबर को चंडीगढ़ में दोनों ने शादी की थी। वेडिंग वीडियो (Wedding Video) में राजकुमार सीटियों और तालियों से पत्रलेखा का स्वागत करते नजर आ रहे हैं, वहीं पत्रलेखा भी राजकुमार के माथे पर सिंदूर लगाती दिख रही हैं। कपल ने अब अपना वेडिंग वीडियो (Wedding Video) रिलीज किया है, जो काफी इमोशनल है।
read more: रेलवे ट्रेक पर खड़े होकर बना रहा था वीडियो, पीछे से आ रही ट्रेन ने ले ली जान, सामने आया खौफनाक वीडियो
वीडियो की शुरुआत राजकुमार राव से होती है। वह शादी के मंडप में खड़े हैं और पत्रलेखा को अपनी ओर बढ़ते हुए देख रहे हैं। दुल्हन के करीब आते ही दूल्हे राजा राजकुमार भी सीटियों और तालियों से अपनी माशूका का स्वागत करते हैं। वीडियो में फेरों के वक्त राजकुमार का डांस भी है और जन्म-जन्मांतर के लिए साथ रहने की कस्में भी। लेकिन सबसे खूबसूरत पल वह है, जब पत्रलेखा भी राजकुमार के माथे पर सिंदूर लगाती हैं।
read more: अंडमान के सांसद ने पोर्ट ब्लेयर से डिगलीपुर क्षेत्र के लिए डोर्नियर विमान सेवा की मांग की
शादी के मंडप में पत्रलेखा, राजकुमार राव से कहती हैं, ‘राज, 11 साल हुए हैं, लेकिन मुझे ऐसा लगता है जैसे मैं आपको जन्मों से जानती हूं। मुझे पक्का यकीन है कि यह कई जन्मों की बात है।’ वीडियो में राजकुमार की आवाज भी वॉइसओर के तौर पर आती है, जहां वह पत्रलेखा के लिए कहते हैं कि 10-11 साल हो गए हैं, लेकिन ऐसा लगता है जैसे उन्होंने अभी-अभी डेटिंग शुरू की है। राजकुमार कहते हैं, ‘हम एक-दूसरे का साथ इस कदर पसंद करते हैं कि हमने सोचा चलो पति-पत्नी बन जाते हैं।’
read more: सीएम शिवराज ने कमलनाथ का एक और फैसला पलटा, पंचायतों में नया परिसीमन निरस्त, पुरानी व्यवस्था से होंगे चुनाव
वीडियो में आगे दोनों एक-दूसरे को वरमाला पहनाते हैं। फेरे के वक्त गले मिलते हैं। राजकुमार नाचते हैं। वीडियो के अंत में राजकुमार पत्रलेखा की मांग भरते हैं और पत्रलेखा से भी ऐसा करने को कहते हैं। राजकुमार राव ने इंस्टाग्राम पर इस वेडिंग वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है ‘Us’ यानी ‘हम’, साथ में एक हार्ट इमोजी भी है।
Rajkummar Rao Patralekhaa Wedding Video :
View this post on Instagram
वीडियो पर फिल्मी दुनिया से कई सिलेब्रिटीज ने कॉमेंट किया है। कृति सैनन लिखती हैं, ‘बहुत खूबसूरत।’ भूमि पेडनेकर ने लिखा है, ‘Awwww जस्ट ब्यूटिफुल।’ फराह खान भी शादी में शरीक होने के लिए चंडीगढ़ पहुंची थीं। वह लिखती हैं, ‘मेरी आंखों में फिर से आंसू आ गए।’

Facebook



