Payal Malik New Video : क्या अरमान मलिक से तलाक लेगी पायल? वीडियो में बिलख-बिलख कर रोते हुए कही ये बात
Payal Malik New Video : मीडिया से पायल मलिक के तलाक की खबर सुन कृतिका और अरमान को झटका लगा था। मीडिया ट्रायल के बाद कृतिका भी
Payal Malik New Video
मुंबई : Payal Malik New Video : युट्यूबर अरमान मलिक बिग बॉस ओटीटी 3 में आने के बाद से ही और भी ज्यादा सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 3 के एक एपिसोड में मीडिया ट्रायल हुआ, जहां जर्नलिस्ट ने कंटेस्टेंट्स से तीखे सवाल किये। इस दौरान अरमान मलिक और कृतिका मलिक से पायल को धोखा देने का सवाल किया गया। यहां तक कि बेस्ट फ्रेंड के पति से शादी करने को लेकर कृतिका की भी क्लास ली गई और बताया गया कि बाहर पायल मलिक ने अलग होने का फैसला कर लिया है।
मीडिया से पायल मलिक के तलाक की खबर सुन कृतिका और अरमान को झटका लगा था। मीडिया ट्रायल के बाद कृतिका भी फूट-फूटकर रोती दिखीं। अब अरमान की पहली पत्नी पायल ने एक नया व्लॉग शेयर कर इस बारे में रिएक्शन दिया है। उन्होंने व्लॉग में ट्रोलिंग, अरमान और कृतिका के बारे में बात की है।
लोगों ने कृतिका मलिक की मां को किया ट्रोल
Payal Malik New Video : कृतिका की मां पायल मलिक से मिलने आईं और उन्होंने कहा कि, लोग उन्हें बहुत गंदी-गंदी बातें कह रहे हैं। एक ने उन्हें ‘डायन की मां’ बुलाया और एक ने कहा कि उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाये जिनकी बेटी कृतिका जैसी है। उन्होंने कहा कि, लोग उन्हें और पायल से इतनी नफरत कर रहे हैं कि वे तंग हो गई हैं। पायल मलिक ने कहा कि लोग उन्हें बहुत ट्रोल कर रहे हैं, लेकिन एक बार अरमान और कृतिका वापस लौटेंगे और उन्हें साथ देख वापस लोग खुश हो जाएंगे।
वीडियो में फूट-फूटकर रोईं पायल मलिक
उन्होंने रणवीर शौरी की एक बात को याद किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि, दुनिया में कई लोगों ने दो शादियां की हैं। उन लोगों से सवाल क्यों नहीं करते हैं। पायल ने रोते हुए कहा कि, आज मीडिया वालों ने उन्हें इतना टार्गेट कर दिया है कि वे मरने पर मजबूर हो रहे हैं। कृतिका की मां उन्हें समझाती दिखीं। पायल बिलख-बिलख कर रो रही थीं। कृतिका मलिक की मां ने समझाया कि वह बस व्लॉग बनायें और कर्म करती जायें बस।
बिग बॉस में जाकर की गलती
Payal Malik New Video : पायल मलिक ने रोते हुए कहा कि, बिग बॉस में जाकर उन्होंने बहुत बड़ी गलती कर दी है। उन्होंने कहा, “गलती हो गई। हमें बिग बॉस नहीं जाना चाहिए था। हमें लगा कि लोग हमें प्यार करते हैं, वे हमें देखना पसंद करेंगे।” कृतिका की मां ने उन्हें समझाया कि वह किसी इवेंट का हिस्सा अब से न बनें तब उन्होंने कहा कि, वह फिनाले में जाएंगी, ताकि वह अरमान और कृतिका से मिल सकें क्योंकि दोनों को पायल के मुंह से सच्चाई सुननी है।
अरमान मलिक से तलाक पर पायल ने कही ये बात
पायल मलिक ने कहा कि वह अरमान से तलाक नहीं ले रही हैं। बच्चों को मिल रही ट्रोलिंग की वजह से उन्होंने शादी तोड़ने का फैसला किया था जोकि गलत था और अब वह ऐसा कुछ नहीं करने वाली हैं। पायल ने कृतिका के रोने वाले क्लिप पर भी कमेंट किया और कहा कि उसे इस बात से दुख पहुंचा है कि उन्होंने तलाक की बात कही है। उन्होंने लोगों से रिक्वेस्ट की कि उन्हें और नफरत न दें।

Facebook



