मुंबई । hindi film industry is over साल 2022 हिंदी फिल्मों के लिए कुछ खास नहीं रहा। अजय देवगन की दृश्यम 2, कार्तिक की भूलभुलैया 2 और द कश्मीर फाइल्स के अलावा कोई भी हिंदी फिल्म नहीं चली। सबको लग रहा था कि अगले साल सब ठीक हो जाएगा लेकिन फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा है।साल की शुरुआत कुत्ते जैसी फिल्म से हुई जो कि सुपरफ्लॉप रही लेकिन पठान ने धमाका कर दिया और दुनियाभर से 1 हजार करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया। पठान के बाद सेल्फी और शहजादा जैसी बड़ी फिल्में रिलीज हुई।
यह भी पढ़े : महादेव ऑनलाईन सट्टा गेमिंग का संचालन करने 3 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, रोजान कर रहे थे 25 लाख का ट्रांजैक्शन
hindi film industry is over जिसने शुरुआती तीन दिनों में ही दम तोड़ दिया। रणबीर की फिल्म तू झूट्ठी मैं मक्कार से काफी ज्यादा उम्मीदें लेकिन इस फिल्म का बजट इस ले डूबा। कहीं पर भी फिल्म के बजट को सही से नहीं बताया गया है।
यह भी पढ़े : 23 हजार पंचायतों में होने जा रही तालाबंदी, मांगे पूरी नहीं होने से नाराज पंचायतकर्मी करने जा रहे ये काम
hindi film industry is over तू झूट्ठी मैं मक्कार को हिट टैग लेने के लिए कम से कम 130 करोड़ का हिंदी कलेक्शन करना होगा। जो ये फिल्म शायद ही कर पाए। ऐसें रणबीर की ये फिल्म फ्लॉप या एवरेज साबित हो सकती है बाकि भोला फिल्म से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें है। इसे हिट का टैग लेने के लिए कम से कम 150 करोड़ का हिंदी कलेक्शन करना होगा।
यह भी पढ़े : Chaitra Navratri Recipe: व्रत के दौरान बनाए साबूदाना का ये खास रेसिपी, मिलेगा लाजवाब स्वाद
2022 की बड़ी फिल्में फ्लॉप और एवरेज रही
लाइगर, दोबारा, लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन, राष्ट्र कवच ओम,खुदा हाफिज 2, शमशेरा, एक विलेन रिटर्न्स, शाबाश मिथू,जन हित में जारी, सम्राट पृथ्वीराज , जयेश भाई जोरदार,धाकड़,अनेक,देहाती डिस्को,झुंड, बच्चन पांडे , ‘रनवे 34’, ‘हीरोपंती 2’,’अटैक ‘,’ऑपरेशन रोमियो’, और ‘जर्सी’ ब्रम्हास्त्र, सर्कस, रामसेतु, थैंक गॉड,