You tube ने हटाया ‘हर-हर शंभू’ गाना, फरमानी नाज की पकड़ी गई ये चोरी!

Har Har Shambhu song: सावन में हर तरफ एक ही गाना सुनने को मिला। हर हर शंभू...। शिवालयों में इस गाने की गूंज रही।

You tube ने हटाया ‘हर-हर शंभू’ गाना, फरमानी नाज की पकड़ी गई ये चोरी!

farmani naz

Modified Date: December 4, 2022 / 02:03 am IST
Published Date: December 4, 2022 2:03 am IST

Har Har Shambhu song: सावन में हर तरफ एक ही गाना सुनने को मिला। हर हर शंभू…। शिवालयों में इस गाने की गूंज रही। इस गाने पर कांवरिए जमकर झूमे। चारों तरफ इस गाने की धूम रही। इस गाने को गाकर फरमानी नाज सुर्खियों में आ गई। अब उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। फरमानी नाज के यूट्यूब अकाउंट से हर-हर शंभू गाना हटा दिया गया है।

read more :जो बच्चे थे कोरोना वायरस से पीड़ित, उनमें लंबे समय तक मिल रहे हैरानी करने वाले ये लक्षण 

फरमानी नाज को लोकप्रिय बनाने वाला हर-हर शंभू गाना जीतू शर्मा ने लिखा है, जिसे उन्होंने अभिलिप्सा पांडे से रिकॉर्ड कराया था। जीतू शर्मा ने कहा था कि उन्हें फरमानी नाज के गाने से कोई दिक्कत नहीं है। बस गाने का क्रेडिट मिलना चाहिये, क्योंकि उन्होंने इसे लिखने में काफी मेहनत की थी।

 ⁠

read more :  ड्यूटी से नहीं लौटने पर परिजन कर रहे थे तलाश, आज इस हालात में मिली लाश, मौत की वजह जानकर रह जाएंगे हैरान 

फरमानी नाज को पता था कि ये गाना उनका ओरिजनल नहीं है, लेकिन फिर भी वो लगातार इस मुद्दे को इग्नोर करती रहीं। अब जीतू शर्मा के विरोध के बाद उन्हें यूट्यूब से गाना हटाना पड़ा। क्योंकि गाने का असली कॉपी राइट जीतू शर्मा के पास है। कॉपी राइट के तहत अगर आप किसी का कंटेंट, वीडियो, या फिर फोटो लेते हैं, तो उसे आप बिना क्रेडिट दिये नहीं ले सकते।

read more : पाकिस्तान के हिंदू मंदिर में कर रहे थे ये गंदा काम, पुलिस ने चार को दबोचा 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में