FIFA World Cup 2022: विश्व कप से पहले खिलाड़ियों ने कस ली कमर, ब्राजील के लिए खेलेगा ये दिग्गज खिलाड़ी

FIFA World Cup 2022 fifa world cup 2022 held in which country : विश्व कप से पहले खिलाड़ियों ने कस ली कमर, ब्राजील के लिए खेलेगा ये दिग्गज खिलाड़ी

FIFA World Cup 2022: विश्व कप से पहले खिलाड़ियों ने कस ली कमर, ब्राजील के लिए खेलेगा ये दिग्गज खिलाड़ी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: November 16, 2022 10:57 am IST

तूरिन: FIFA World Cup 2022 : स्टार फॉरवर्ड नेमार ने विश्व कप से पहले पहली बार ब्राजील फुटबॉल टीम के साथ अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। फ्रांस से उड़ान की दिक्कत के कारण वह देर से टीम से जुड़े । फ्रांस में पेरिस सेंट जर्मेन के साथ उन्होंने सत्र का पहला हिस्सा पूरा किया । पीएसजी में ही नेमार के साथ खेलने वाले डिफेंडर मारकिन्हो भी देर से आये और उन्होंने बाद में अभ्यास किया।

Read More : AAP विधायक के साले समेत 3 गिरफ्तार, महिला ने लगाया गंभीर आरोप, कहा- पैसे लेकर…

ब्राजील ने इटली के तूरिन में विश्व कप की तैयारियां शुरू की और शनिवार को कतर रवाना होने से पहले टीम वहीं रहेगी। पांच बार की विश्व कप चैम्पियन ब्राजील 24 नवंबर को पहले मैच में सर्बिया से खेलेगी। उसके बाद उसे स्विटजरलैंड और कैमरून से खेलना है।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में