Death Anniversary: 30 रुपये की सैलरी में ‘दद्दू’ को मिले थे पहली फिल्म के ऑफर, अंतिम दिनों में हो गई थी ऐसी हालत
Bollywood veteran actor Om Prakash passed away due to a heart attack ओम प्रकाश ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था।
Bollywood veteran actor Om Prakash passed away due to a heart attack
Bollywood veteran actor Om Prakash passed away due to a heart attack: मुंबई। कुछ ऐसे एक्टर्स होते हैं जो अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बना लेते हैं। ऐसे ही एक एक्टर हैं ओम प्रकाश। नाम से भले ही आपको इनका चेहरा याद न आ रहा हो, लेकिन इनकी तस्वीर देखकर आप जरूर समझ गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं। ओम प्रकाश ने ‘चुपके-चुपके’, ‘चमेली की शादी’, ‘पड़ोसन’, ‘नमक हलाल’ जैसी फिल्मों में बहुत बेहतरीन काम किया है। 60 और 70 के दशक में वह हिंदी फिल्मों के जान थे।
जानें ओम प्रकाश ने अपने करियर की शुरुआत कैसे की?
ओम प्रकाश ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। एक्टिंग के साथ उन्होंने फिल्में डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी की। 19 दिसंबर, 1919 को जन्मे ओम प्रकाश 21 फरवरी, 1998 को दुनिया छोड़ कर चले गए थे। उन्हें बचपन से ही संगीत, थिएटर और फिल्मों का शौक था। 12 साल की उम्र से उन्होंने क्लासिकल म्यूजिक की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी। साथ ही वह कई नाटकों में भी भाग लेते थे। दीवान मंदिर नाटक समाज जम्मू के प्रसिद्ध नाटक में उन्होंने कमला का किरदार अदा किया था।
साल 1944 में उन्हें अपनी पहली फिल्म मिली थी। एक शादी में फिल्ममेकर दलसुख पंचोली ने ओम प्रकाश को देखा। उन्होंने उनको ऑफर दिया और लाहौर में अपने ऑफिस बुलाया। वहां उन्होंने उनको ‘दासी’ फिल्म ऑफर की। पूरे लाहौर और पंजाब में ‘फतेहदीन’ के रूप में उनके कार्यक्रम बहुत लोकप्रिय हुए थे।
इन फिल्मों में निभाए जबरदस्त किरदार
ओम प्रकाश बॉलीवुड में अपने कॉमिक रोल के लिए जाने जाते थे। उन्होंने दस लाख, अन्नदाता, चरणदास, साधु और शैतान, दिल-दौलत-दुनिया, अपना देश, चुपके-चुपके, जूली, जोरू का गुलाम, आ गले लग जा, प्यार किए जा, पड़ोसन, बुड्ढा मिल गया, शराबी, भरोसा, तेरे घर के सामने, मेरे हम-दम मेरे दोस्त, लोफर, दिल तेरा दीवाना जैसी फिल्मों में काम किया। इसके अलावा उन्होंने ‘गेटवे ऑफ इंडिया’ (1957), ‘संजोग’ (1961) और ‘जहान आरा’ (1964) जैसी फिल्में प्रोड्यूस भी की हैं।
ऐसे रही उनकी लव स्टोरी
ओम प्रकाश को भले ही फिल्मों में काम की कमी नहीं पड़ी, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब 14 साल की उम्र में वो 30 रुपए महीना काम करने को तैयार हो गए थे। साथ ही उनकी लव स्टोरी भी बड़ी मजेदार थी। एक किस्सा शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे एक सिख लड़की से प्यार हो गया था, लेकिन लड़की के घरवाले मेरे खिलाफ थे क्योंकि मैं हिंदू था। मेरी मां उनके घर बात भी करने गई। लेकिन उसके घरवाले नहीं मानें, जिसके बाद हमने अलग हो जाने का फैसला किया।
Read more: Earthquake: प्रदेश में भूकंप के झटके से हिली धरती, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता
अंतिम दिनों में हो गई थी ऐसी हालत
Bollywood veteran actor Om Prakash passed away due to a heart attack: आखिरी दिनों में वे बीमार रहने लगे थे और जानते थे कि नहीं बचेंगे लेकिन अंत समय में उन्होंने अपनी जिंदादिली नहीं छोड़ी। वो अकसर अपने दोस्तों को बुला लिया करते थे और उनके साथ गप्पें मारते थे या फिर रम्मी खेलते थे। यहीं 78 की उम्र में उन्हें दिल का दौरा पड़ा। जिसके बाद अस्पताल में दूसरा दौरा पड़ा और वो कोमा में चले गए जिससे बाहर नहीं आ पाए। ओम जी की एक खास बात थी कि वो जिद्दी बहुत थे। चाहे जान जा रही हो, उन्हें इज्जत बहुत प्यारी थी और अपने मन के फैसले बहुत प्यारे थे।

Facebook



