बस्तर । सूखे नदियों को जीवित करने के सवाल पर सीएम बघेल ने कहा हमने नरवा प्रोजेक्ट बनाया है। नरवा प्रोजेक्ट में स्ट्रक्चर उतना हाइट का रखो, जिससे अगल बगल की जमीन डूबान में ना आए और पानी सुरक्षित रह जाए। हमारे फॉरेस्ट डिपार्टमेंट जो ट्रीटमेंट कर रहे है वो बहुत बढ़िया है।
यदि हम गड्ढा भी खोद रहे है तो सोच लीजिए एक मीटर बाई एक मीटर बाई एक मीटर इस प्रकार से करते है और लाखों की तदाद में इस प्रकार के गड्ढे है। एक गड्ढे में आराम से तीन घन मीटर पानी भरता है। अगर वो गड्ढा तीन बार भी भरा तो एक गड्ढे जमीन के भीतर 9 घन मीटर पानी जमीन के भीतर डाल रहा है। ऐसे लाखों के तदाद में करोडो़ हमने स्ट्रक्चर बनाया है। तो देखिए कितना जल जमीन के नीचे जा रहा है। इसकी वजह से कई जगह के मैदानी इलाके का जलस्तर उपर उठा हुआ है।
आरक्षण को लेकर सीएम बघेल का बड़ा बयान, कहा – हमने ऐसा कोई काम नहीं किया जो संविधान के विपरीत हो ….
10 फरवरी से शुरू होगा ICC महिला टी20 विश्व कप…
58 mins ago