Hariyali Teej 2025 : कब मनाई जाएगी हरियाली तीज? यहां देखें सही तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त

Hariyali Teej 2025 : कब मनाई जाएगी हरियाली तीज? यहां देखें सही तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त

Hariyali Teej 2025 :  कब मनाई जाएगी हरियाली तीज? यहां देखें सही तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त

Hariyali Teej 2025/ Image Credit: IBC24 File

Modified Date: June 25, 2025 / 10:02 am IST
Published Date: June 25, 2025 9:59 am IST
HIGHLIGHTS
  • 27 जुलाई को मनाई जाएगी हरियाली तीज।
  • इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है।
  • इस व्रत को करने से पति की आयु लंबी होती है।

नई दिल्ली। Hariyali Teej 2025 : हिंदू धर्म में तीज व्रत का खास महत्व है। सबसे पहले हरियाली तीज का व्रत रखा जाता है, जिसके 15 दिन बाद कजरी तीज और आखिर में हरतालिका तीज मनाई जाती है। हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का त्यौहार मनाया जाता है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। कहा जाता है कि इस व्रत को करने से पति की आयु लंबी होती है। तो चलिए जानते हैं इस बार तीज का यह त्योहार कब से रखा जाएगा।

Read More: Sawan 2025 Special Train: बाबा धाम जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी.. सावन में छत्तीसगढ़ से चलेगी स्पेशन ट्रेनें, देखें शेड्यूल

हरियाली तीज की तिथि

बता दें कि, इस सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 26 जुलाई को सुबह 10 बजकर 44 मिनट पर शुरू होगी और 27 जुलाई को रात 10 बजकर 41 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में हरियाली तीज का पर्व 27 जुलाई 2025, रविवार को मनाया जाएगा।

 ⁠

शुभ मुहूर्त

मान्यताओं के अनुसार, इस दिन शाम 4 बजकर 23 मिनट से लेकर 28 जुलाई को सुबह 5 बजकर 49 मिनट तक रवि योग रहेगा। इसके अलावा इस दिन वरीयान योग भी बन रहा है।

Read More: Fire In Polythene Factory: पॉलीथीन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 लोगों की हुई मौत, 3 की हालत गंभीर 

Hariyali Teej 2025 :  हरियाली तीज का महत्व

हरियाली तीज को श्रावणी तीज के नाम से भी जाना जाता हैं। हरियाली तीज सावन मास का सबसे महत्वपूर्ण पर्व हैं। हरियाली तीज का त्यौहार भगवान शिव व माता पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतिक है। इस दिन महिलाएं माता पार्वती की पूजा करती हैं व सुखी वैवाहिक जीवन के लिए प्रार्थना करती हैं। इस व्रत को रखने और माता पार्वती भगवान शिव की पूजा करने से अखंड सौभाग्यवती का आशीर्वाद मिलता है।

 


लेखक के बारे में