इस दिन आएगा सलमान की नई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’का टीजर…

इस दिन आएगा सलमान की नई फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान'का टीजर : KISI KA BHAI KISI KI JAAN TEASER ARRIVE 25 JANUARY

इस दिन आएगा सलमान की नई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’का टीजर…
Modified Date: January 23, 2023 / 04:51 pm IST
Published Date: January 23, 2023 4:51 pm IST

मुंबई । KISI KA BHAI KISI KI JAAN TEASER ARRIVE 25 JANUARY  पठान फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। रिलीज के दो दिन पहले ही इसके 4 लाख टिकट बेचे जा चुके है। शाहरुख खान इस फिल्म के जरिए लगभग चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे है। ऐसे में उनके फैंस सीधे पूरा का पूरा सिनेमाहॉल बुक कर रहे है। इस फिल्म में सलमान खान भी कैमियो भूमिका में है। जिसके कारण उनके फैंस भी इस फिल्म को देखने के लिए जाएंगे।

यह भी  पढ़े :  आलिया से शादी श्रद्धा से प्यार, रणबीर कपूर के फैंस बोले – ‘तू झूठी मैं मक्कार’ 

KISI KA BHAI KISI KI JAAN TEASER ARRIVE 25 JANUARY  सलमान 25 जनवरी को डबल धमाका करने वाले है। पहला पठान फिल्म में उनका टाइगर वाला अंदाज फैंस को पांच साल बाद देखने को मिलेगा और दूसरा उनकी नई फिल्म किसी का भाई किसी की जान का टीजर….पठान फिल्म में किसी का भाई किसी की जान का टीजर दिखने वाला है। इस बात की घोषणा सलमान खान ने खुद की है। ऐसे में पठान फिल्म को केवल शाहरुख के फैन ही नहीं बल्कि सलमान के फैन भी देखने वाले है।

 ⁠

यह भी पढ़े : माइकल का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, फैंस बोले – ये तो शाहरुख की पठान से भी बवाल…


लेखक के बारे में