CG Budget 2023: सीएम भूपेश बघेल अनियमित कर्मचारियों को दे सकते हैं बड़ी सौगात, कर सकते हैं नियमितीकरण का ऐलान

CG Budget 2023: सीएम भूपेश बघेल अनियमित कर्मचारियों को दे सकते हैं बड़ी सौगात, कर सकते हैं नियमितीकरण का ऐलान

CG Budget 2023: सीएम भूपेश बघेल अनियमित कर्मचारियों को दे सकते हैं बड़ी सौगात, कर सकते हैं नियमितीकरण का ऐलान
Modified Date: March 6, 2023 / 10:40 am IST
Published Date: March 6, 2023 9:57 am IST

रायपुर। CG Budget 2023 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री के रूप में आज सोमवार को अपना पांचवा और आखिरी बजट पेश करेंगे। विधानसभा में सोमवार दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बजट भाषण शुरू हो जाएगा। आज छत्तीसगढ़ बजट सुनने के लिए पूरे प्रदेश की निगाहे टिकी हुई है। बजट से कर्मचारी, किसान, महिला, व्यापारी, युवा हर वर्ग को उम्मीदें हैं। इसको सुनने के लिए प्रदेश भर की निगाहें टिकी हुई है। सीएम के बजट भाषण का जिलों में लाइव प्रसारण होगा।

Read More: लिफ्ट में ऐसा काम कर रहे थे 7 युवक, देखकर पुलिस भी रह गई हैरान, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

CG Budget 2023 आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहली बार पेपर लेस ई—बजट पेश किया जाएगा। इस साल छत्तीसगढ़ के बजट का आकार 1 लाख 10 हजार करोड़ के आस-पास या इससे ज्यादा का भी हो सकता है। आज के इस बजट में चुनावी स्वरूप दिखेगा। बजट में सभी वर्गों के लिए खुश करने की कोशिश होगी। गांव, गरीब, महिलाओं, युवाओं व किसानों के लिए खास हो सकता है। दूसरी ओर बेरोजगारी भत्ता, निराश्रित पेंशन राशि वृद्धि, शहरी रोजगार गारंटी योजना लागू होने की संभावना है।

 ⁠

CM Bhupesh Baghel can announce regularization

Read More: पांच साल की बच्ची का दुष्कर्म करना चाहता था युवक, विफल होने पर उठाया खौफनाक कदम…

वहीं संकेत है कि आज के इस बजट में आम जनता को टैक्स में राहत मिल सकती है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई व अधोसंरचना विकास पर जोर दिया जा सकता है। प्रश्नकाल में ताम्रध्वज साहू, शिवकुमार डहरिया, अमरजीत भगत से विभागीय सवाल होंगे। प्रश्नकाल में क्रेशर खदानों में विस्फोटक के उपयोग करने संबंधी प्रश्न होगा। प्रधानमंत्री आवास, कस्टम मिलिंग में राशि का भुगतान, पुलिस अभिरक्षा में मौत पर सवाल होंगे। राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की प्रदेश में जारी अधिसूचना का मामला गूंजेगा। जिसके बाद शाम को होली मिलन का कार्यक्रम भी होगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।