Happy Chhath Puja Wishes

Happy Chhath Puja Wishes: अपने छठ पर्व को बनाएं और भी खास, इन संदेशों के जरिए प्रियजनों को भेजें छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Chhath Puja Wishes छठी मैया की बरसे कृपा, सूर्य देव की रोशनी से चमके किस्मत, अपनों को दें खास अंदाज में छठ की बधाई

Edited By :   Modified Date:  November 18, 2023 / 11:54 AM IST, Published Date : November 18, 2023/11:54 am IST

Happy Chhath Puja Wishes: महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। आज खरना है। 19 नवंबर को डूबते सूरज देवता को अर्घ्य दिया जाएगा और 20 नवंबर की सुबह उगते सूर्य देव को अर्घ्य देकर व्रती अपने पूजा का पारण करेंगे। छठ की छठा देखते ही बनती है। हिंदू धर्म में इस पर्व को बेहद पवित्र और शुभ माना जाता है। छठ में छठी मैया और सूर्य भगवान की पूजा-उपासना की जाती है।

Happy Chhath Puja Wishes: चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व में कई तरह के प्रसाद बनाए जाते हैं। खरना के बाद 36 घंटे का निर्जला व्रत रखा जाता है। इस शुभ अवसर पर लोग एक-दूसरे को बधाई संदेश भी भेजते हैं और स्वास्थ्य, सुख-शांति की कामना करते हैं। आप भी अपनों को यहां से छठ पूजा पर शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।

Happy Chhath Puja Wishes: छठी मैया का सदा बरसे आशीर्वाद और प्यार आपके जीवन की हर मुसीबतों का हो नाशजिंदगी में हो खुशियों का वास। छठ पूजा की हार्दिक बधाई!

Happy Chhath Puja Wishes: ठेकुआ लाओ, चावल के लड्डू चढ़ाओफल, खीर, नींबू, गन्ना और कद्दूव्रत रखो और छठी मैया के गुण गाओ। छठ पूजा की शुभकामनाएं!

Happy Chhath Puja Wishes: छठ पूजा आए बनकर उजालाखुल जाए किस्मत का तालाआप पर ऊपर वाला हमेशा रहे मेहरबानयही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला। छठ पूजा 2023 की बधाई!

Happy Chhath Puja Wishes: सात घोड़ों के रथ पर सवारसूर्य देवता आएं आपके द्वारकिरणों से भर जाए आपका घर संसारमुबारक हो आपको छठ का त्योहार! Happy Chhath Puja

Happy Chhath Puja Wishes: मंदिर की घंटी और पूजा की थालीनदि के किनारे सूरज देव की लालीआपके जीवन में आए खुशियों की बहारमुबारक हो आपको छठ का त्योहार। जय छठी मैया, शुभ हो छठ पूजा!

Happy Chhath Puja Wishes: आपके जीवन में यह छठ पूजा भाग्य और सफलता लाएसूर्य देव की कृपा से ये दिन आपका बेहद शुभ हो। आप सभी को महापर्व छठ की शुभकामनाएं!

ये भी पढ़ें- E-commerce Company Layoff: अब इस कंपनी में होने जा रही छंटनी, सैकड़ों कर्मचारियों को किया जाएगा अलविद, जानें वजह

ये भी पढ़ें- MP Election 2023: पुरानी जेल में बंद हुआ जनता का फैसला, स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर लगी स्क्रीन पर पार्टियों की कड़ी निगरानी

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें